फिल्म ‘भाभीजी घर पर हैं – फन ऑन द रन’ अगले महीने यानी 6 फरवरी, 2026 को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। इसके ऐलान से फैंस इसे देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। क्योंकि इसमें भी उसी तरह की मस्ती औक नोंक-झोंक का वादा किया गया है। लेकिन सबकुछ बहुत बड़े पैमाने पर होगा।
‘भाभीजी घर पर हैं – फन ऑन द रन’ की कास्ट
जीस्टूडियोज की तरफ से जारी पोस्टर और रिलीज डेट में रवि किशन भी नजर आ रहे हैं जो विलेन के किरदार में हैं। साथ ही मुकेश तिवारी और निरहुआ जैसे दिग्गज कलाकार भी होंगे, जो हंसी का तड़का लगाएंगे। अन्य किरदारों की बात करें तो इसमें शुभांगी अत्रे, रोहिताष गौड़, विदिशा श्रीवास्तव, योगेश त्रिपाठी, आसिफ शेफ होंगे।
शुभांगी अत्रे ने फैंस से फिल्म देखने की गुजारिश की
इस पोस्टर के कमेंट सेक्शन में अंगूरी भाभी के रोल में दिखाई देने वाली शुभांगी अत्रे ने फैंस के लिए लिखा, ‘मुझे इस प्रोजेक्ट को आपके साथ शेयर करके खुशी हो रही है। ये फिल्म उसी शो से इन्सपायर है, जिसे आप पिछले 11 साल से प्यार और सपोर्ट दे रहे हैं। अब आपसे गुजारिश है कि इसे बड़े पर्दे पर भी प्यार और आशीर्वाद दें।’ वहीं, यूदर्ज ने भी फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने का वादा किया है। और इसकी रिलीज को लेकर उक्सुकता जाहिर की है।
‘श्रीमान श्रीमति’ से ‘भाभीजी घर पर हैं – फन ऑन द रन’ का कनेक्शन
‘भाभी जी घर पर हैं’ टीवी शो 2015 में एंड टीवी पर प्रसारित हुआ था। और उसके बाद से जी5 पर स्ट्रीम भी हुआ। इस साल की शुरुआत में इस शो ने 2500 एपिसोड्स पूरे किए थे और इसके नए वर्जन में शिल्पा शिंदे ने कमबैक किया था और शुभांगी को रिप्लेस किया था। वहीं, इस मूवी को लेकर बताया जा रहा है कि ये 1990 के दशक के सिटकॉम ‘श्रीमान श्रीमति’ से प्रेरित है।














