क्रूज का कथित तौर पर एक ऑडियो सामने आया है जिसमें वे वेंस की आलोचना और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी का मजाक उड़ाया। ये रिकॉर्डिंग एक्सियोस की रिपोर्ट में सार्वजनिक नहीं की गई है। एक्सियोस ने स्वतंत्र तौर पर ऑडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि की और बताया कि क्रूज ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी को लेकर उनकी खास तौर पर आलोचना कर रहे थे।
वेंस और नवारो के साथ ट्रंप भी शामिल
ऑडियो में क्रूज को कहते सुना जा सकता है कि वह भारत के साथ टेड डील को आगे बढ़ाने के लिए वॉइट हाउस से लड़ रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि इन समझौतों का विरोध कर रहा है, तो क्रूज ने जेडी वेंस और पीटर नवारो का नाम लिया और कहा कि कभी-कभी ट्रंप भी शामिल थे।
ये दावा ऐसे समय में आया है जब ट्रंप ने हाल ही में भारत-अमेरिका व्यापार संबधों को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया गया है। दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मौके पर ट्रंप ने कहा था कि मुझे प्रधानमंत्री मोदी के लिए बहुत सम्मान है। वह एक शानदार इंसान और मेरे दोस्त हैं। हम एक अच्छी डील करने जा रहे हैं।
ट्रंप के टैरिफ को लेकर क्रूज की चेतावनी
एक्सियोस के अनुसार कथित ऑडियो में क्रूज ने ट्रंप के टैरिफ को लेकर चेतावनी दी कि ये अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर 2026 के मध्यावधि चुनावों में रिपब्लिकन को बड़ा नुकसान होता है तो ट्रंप पर महाभियोग लग सकता है।
क्रूज ने कहा कि टैरिफ लागू करने के बाद अप्रैल 2025 की शुरुआत में उन्होंने और कई अन्य सीनेटरों ने ट्रंप के साथ फोन पर बात की और उनसे अपना फैसला बदलन की अपील की गई थी। उन्होंने दावा किया कि यह यह बातचीत आधी रात के बाद तक चली थी जो अच्छी नहीं रही थी। उन्होंने कहा कि ट्रंप चीख रहे थे और गाली दे रहे थे।













