• International
  • भारत का पाकिस्तान पर हमला भी फिर सही, मौलाना डीजल ने ल्‍यारी से मुल्‍ला मुनीर को क्‍यों धोया

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सीनियर नेताओं में शुमार एमएनए (सांसद) मौलाना फजलुर्रहमान ने अफगान मुद्दे पर अपनी सरकार और सेना को आड़े हाथों लिया है। पाकिस्तान की इस्लामी रुख वाली दक्षिणपंथी पार्टी JUI (F) के चीफ फजलुर्रहमान ने कहा कि अफगानिस्तान के साथ हमें अच्छे संबंधों की जरूरत है लेकिनअसीम मुनीर बहुत ज्यादा आक्रामकता दिखा रहे


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 23, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सीनियर नेताओं में शुमार एमएनए (सांसद) मौलाना फजलुर्रहमान ने अफगान मुद्दे पर अपनी सरकार और सेना को आड़े हाथों लिया है। पाकिस्तान की इस्लामी रुख वाली दक्षिणपंथी पार्टी JUI (F) के चीफ फजलुर्रहमान ने कहा कि अफगानिस्तान के साथ हमें अच्छे संबंधों की जरूरत है लेकिनअसीम मुनीर बहुत ज्यादा आक्रामकता दिखा रहे हैं। मौलाना ने कहा कि अगर हम भी काबुल में वही कर रहे हैं, जो भारत ने मई मे पाकिस्तान में किया। हम अगर वही पॉलिसी अपना रहे हैं तो फिर ऑपरेशन सिंदूर की आलोचना हम किस मुंह से कर हैं।

    पकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कुछ समय से तनातनी चरम पर है। पाकिस्तान ने टीटीपी को निशाना बनाने की बात कहते हुए अफगानिस्तान में हवाई हमले किए हैं। वहीं अफगानिस्तान के तालिबान शासन ने सीमा पर पाकिस्तानी फौज और उनकी चौकियों को निशाना बनाया है। इसी मुद्दे पर कराची के ल्यारी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए मौलाना डीजल कहे जाने वाले फजलुर्रहमान ने असीम मुनीर और शहबाज शरीफ को घेरा है।

    ‘हमें अपनी तरफ देखना होगा’

    मौलाना फजलुर्रहमान ने ल्यारी में कहा, ‘अफगानिस्तान में लगातार भारत के लिए नरम रुख वाली सरकारें रही हैं। हम 78 साल के इतिहास में देखते हैं कि ताहिर शाह से लेकर अशरफ गनी तक काबुल में प्रो इंडिया सरकार रहीं। हम सिर्फ अफगान तालिबान को कह सकते हैं कि ये पाकिस्तान के पक्ष के हैं।’

    मौलाना ने आगे कहा, ‘अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार आई लेकिन किसी मुद्दे (टीटीपी) पर हमारी उनसे नाराजगी हो गई। अब नाराजगी हो गई तो पाकिस्तान ने काबुल में बमबारी कर दी। ये ऐसा ही है, जैसे कोई इस्लामबाद पर हमला कर दे। राजधानी पर हमला होगा तो उधर से भी जवाब आएगा।’

    फिर तो भारत भी सही

    फजलुर्रहमान ने कहा कि पाकिस्तान कह रह है कि हम अफगानिस्तान में अपने दुश्मनों का मार रहे हैं। यह कहकर तो आप भारत को सही ठहरा रहे हैं। भारतीय सेना ने भी तो मई के महीने में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुरीदके और बहावलपुर में मिसाइल चलाकर यही कहा कि हमने अपने दुश्मन को मारा है।

    मौलाना ने असीम मुनीर को घेरते हुए पूछा कि अगर आप अफगानिस्तान के लिए वही बातें करते हैं, जो भारत ने पाकिस्तान की जमीन पर हमले के लिए की हैं तो आप खुद में घिर रहे हैं। इस तरह के बयान देकर तो आप भारत की अपने खिलाफ किए आर्मी एक्शन को एक तरह से जायज करार दे रहे हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।