US Census Bureau के मुताबिक ईयू के बाद अमेरिका का दूसरा बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर मेक्सिको रहा। जनवरी-अक्तूबर के बीच अमेरिका और मेक्सिको के बीच आपसी व्यापार 731.2 अरब डॉलर का रहा। इस दौरान कनाडा और अमेरिका ने एकदूसरे के यहां 606.7 अरब डॉलर का सामान भेजा। मेक्सिको और कनाडा अमेरिका के पड़ोसी देश हैं। इस लिस्ट में चीन तीसरे नंबर पर है। पिछले साल जनवरी-अक्तूबर की अवधि में अमेरिका और चीन के बीच 357.2 अरब डॉलर का ट्रेड हुआ।
ट्रंप ने चीन को माना एशिया का बॉस? नई नीति में अमेरिका के सहयोगी देशों की घटाएंगे मदद, यूरोप को बड़ा झटका
कौन-कौन हैं टॉप 10 में?
इस दौरान ताइवान के साथ अमेरिका का आपसी ट्रेड 201.1 अरब डॉलर का रहा। जापान और अमेरिका के बीच पिछले साल जनवरी-अक्तूबर के दौरान कुल 190.7 अरब डॉलर के सामान का आवाजाही हुई। वियतनाम इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है। वियतनाम और जापान के बीच इस दौरान 170.5 अरब डॉलर के सामान की आवाजाही हुई। फिर साउथ कोरिया का नंबर आता है। अमेरिका और साउथ कोरिया का आपसी ट्रेड पिछले साल के पहले 10 महीनों में 162.1 अरब डॉलर का रहा।
यूरोप के छोटे से देश स्विट्जरलैंड के साथ अमेरिका का बाइलेटरल ट्रेड 154.3 अरब डॉलर का रहा। इस लिस्ट में दसवें नंबर पर ब्रिटेन है जो अमेरिका का दसवां बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है। दोनों के बीच पिछले साल के पहले 10 महीनों में आपसी व्यापार 133.5 अरब डॉलर का रहा। इस लिस्ट में भारत 11वें नंबर पर है। अन्य देशों के साथ अमेरिका का आपसी व्यापार 977.2 अरब डॉलर का रहा।














