बीपीएल टीम के कोच ने की पुष्टि
जेम्स नीशाम बीपीएल 2026 में राजशाही वॉरियर्स टीम के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने अपने देश के लिए खेलने के बजाय इस टी20 लीग में खेलने को तरजीह दी है। इस फैसले की जानकारी राजशाही वॉरियर्स के कोच हन्नान सरकार ने सभी के साथ साझा की है। क्रिकेटवन की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने सोशल मीडिया पर बताया कि नीशम ने भारत जाने की बजाय बीपीएल 2025-26 सीजन में खेलने की पुष्टि की है। सरकार ने कहा कि नीशाम ने खुद यह फैसला लिया है।
भारत दौरे की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं नीशाम
नीशाम को न्यूजीलैंड ने भारत दौरे के लिए चुने गए 15 क्रिकेटर्स में शामिल किया था। नीशाम न्यूजीलैंड के लिए आखिरी मैच नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ ड्यूनेडिन में खेले थे। उस मैच में उन्होंने महज 3.4 ओवर में 31 रन लुटाकर 2 विकेट लिए थे, जबकि बल्लेबाजी करने का उन्हें मौका नहीं मिला था। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अब तक नीशाम के इस फैसले को लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है।
बीपीएल के 4 मैच में ले पाए हैं 3 विकेट
नीशाम भले ही बीपीएल 2025-26 में खेलने के लिए रुक गए हों, लेकिन इस लीग में उनका परफॉर्मेंस कोई खास नहीं रहा है। इस सीजन में वे 4 मैच में 3 विकेट ही 31.66 के महंगे औसत के साथ चटका पाए हैं, जबकि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने खाते में बल्ले से महज 30 रन ही जोड़े हैं। न्यूजीलैंड के लिए इस 35 वर्षीय ऑलराउंडर ने 93 टी20 मैच में 1010 रन बनाए हैं और 56 विकेट लिए हैं, जबकि 12 टेस्ट मैच में 2 शतक समेत 709 रन और 14 विकेट उनके खाते में आए हैं। वनडे क्रिकेट में 76 मैच में 1495 रन बनाने के साथ ही नीशाम ने 71 विकेट भी लिए हैं।














