• International
  • भारत ने बांग्लादेश पर हमला किया तो पाकिस्तान देगा जवाब, शहबाज शरीफ के करीबी की धमकी

    इस्लामाबाद: मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश पूरी तरह से पाकिस्तान की चंगुल में फंस चुका है। भारत ने जिस पाकिस्तान के अत्याचारों से बांग्लादेश को आजादी दिलाई, आज वही देश रक्षा की कसमें खा रहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के एक नेता कामरान सईद उस्मानी ने भारत


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 23, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    इस्लामाबाद: मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश पूरी तरह से पाकिस्तान की चंगुल में फंस चुका है। भारत ने जिस पाकिस्तान के अत्याचारों से बांग्लादेश को आजादी दिलाई, आज वही देश रक्षा की कसमें खा रहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के एक नेता कामरान सईद उस्मानी ने भारत को धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर भारत ने बांग्लादेश पर हमला किया तो पाकिस्तान पूरी ताकत के साथ ढाका के साथ खड़ा होगा। इतना ही नहीं, उन्होंने मई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष का भी जिक्र कर शेखी बघारी।

    बांग्लादेश को समर्थन देने का किया ऐलान

    कामरान सईद उस्मानी ने पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश का झंडा लगाकर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्हें भारत को धमकाते हुए सुना जा सकता है। उन्होंने कहा, “आज मैं राजनेता के तौर पर नहीं, बल्कि उस शख्स के रूप में बात कर रहा हूं, जो बांग्लादेश की मिट्टी, तारीख, कुर्बानी और जुर्रत को सलाम पेश करता है। मैंने जब 2021 में यह कैंपेन शुरू की थी तो मेरे साथ कोई नहीं था। आज अल्हम्दुलिल्लाह बांग्लादेश और पाकिस्तान एक साथ खड़े हैं। आज मैं कोई सियासी बयान नहीं दूंगा, बात करूंगा उस्माना की, जो एक सोच था, जो एक जुर्रतमंद आवाज थी। जो कहता था कि बांग्लादेश को किसी देश की कॉलोनी नहीं बनने दूंगा। मैं बांग्लादेश के अंदर किसी की दादागिरी कबूल नहीं करूंगा। बांग्लादेश को किसी का गुलाम नहीं बनने दूंगा।”

    मुसलमान बताकर बांग्लादेश से जोड़ा रिश्ता

    उन्होंने कहा, “सबसे बड़ा मसला इस क्षेत्र के अंदर यह है कि जब कोई मुसलमान नौजवान उठता है और एक प्रभावी अवाज बनता है तो उसको दबा दिया जाता है। ये जो भारतीय राजनेता बैठे हैं वो अवाम को खून चूसने के लिए उन्हें कभी भी गुलामी से आजाद नहीं करना चाहते। चाहें वह बांग्लादेश का पानी बंद करने की सूरत में हो, चाहें वो फितना-ए-ख्वारिज के नाम से मुसलमान को मुसलमान से लड़ाने की सूरत में हो। अब मुसलमान नौजवान उनकी इस साजिश को बड़े अच्छे तरीके से जान गया है। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश का बच्चा-बच्चा उस्मान हादी है।”

    भारत को जंग की धमकी दी

    कामरान सईद ने आगे कहा, “उस्मान हादी को तो शहीद कर दिया, लेकिन उसकी सोच को शहीद नहीं कर सके। आज मुक्कमल तौर पर भारतीय अजादारी को बांग्लादेश की अवाम रिजेक्ट कर चुकी है। मैं अपने बांग्लादेशी भाई-बहनों को कहना चाहता हूं कि हम आपके साथ खड़े हैं। अगर कोई देश बांग्लादेश पर दबाव डालने की कोशिश करेगा या फिर बांग्लादेश की खुदमुख्तारी पर हमले की कोशिश करेगा तो पाकिस्तान की अवाम आपके साथ खड़ी होगी। अब मैं चेतावनी देता हूं कि अगर किसी ने बांग्लादेश की तरफ आंख उठाकर भी देखा तो पाकिस्तानी अवाम, पाकिस्तानी फौज और हमारे मिसाइल आपसे दूर नहीं हैं। ऑपरेशन ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस के जरिए आपको जिस कदर नाकों चने चबवाए थे, वो दोबारा कर लेंगे।”

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।