• Business
  • भारत ने भरी दुनिया के गरीब देशों की थाली, चावल निर्यात 19.4% बढ़कर रेकॉर्ड के करीब

    नई दिल्ली: भारत से चावल के निर्यात में पिछले साल 19.4% बढ़ोतरी हुई और यह रेकॉर्ड करीब पहुंच गया। सरकार ने चावल के निर्यात पर लगी सारी पाबंदियां हटा दी थीं। इससे भारतीय चावल दूसरे देशों के लिए सस्ता और ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो गया। रॉयटर्स ने सरकारी और इंडस्ट्री के अधिकारियों के हवाले से यह


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 10, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: भारत से चावल के निर्यात में पिछले साल 19.4% बढ़ोतरी हुई और यह रेकॉर्ड करीब पहुंच गया। सरकार ने चावल के निर्यात पर लगी सारी पाबंदियां हटा दी थीं। इससे भारतीय चावल दूसरे देशों के लिए सस्ता और ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो गया। रॉयटर्स ने सरकारी और इंडस्ट्री के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। भारत दुनिया का सबसे बड़ा राइस एक्सपोर्टर है। भारत से सप्लाई बढ़ने के कारण थाईलैंड और वियतनाम जैसे दूसरे देशों के निर्यात में कमी आई।

    भारतीय निर्यात के कारण एशिया में चावल की कीमतें लगभग दस साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गईं। इससे अफ्रीका और दूसरे गरीब देशों के उपभोक्ताओं को राहत मिली, क्योंकि उनके लिए चावल खरीदना सस्ता हो गया। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि सरकार ने मार्च में निर्यात पर लगी पाबंदियां हटाईं थी जिसके बाद भारतीय चावल का निर्यात तेजी से बढ़ा। भारत में रेकॉर्ड उत्पादन होने से चावल की सप्लाई अच्छी हो गई थी। इसी वजह से भारत ने 2022 और 2023 में लगाई गई निर्यात पाबंदियों को पूरी तरह से हटा दिया।

    भारत-पाकिस्तान में अब खाने की थाली पर कब्जे की जंग, जानें दो पड़ोसियों में झगड़े से दुनिया क्यों है खुश

    किसने खरीदा चावल?

    अधिकारी ने बताया कि 2024 में चावल का निर्यात बढ़कर 21.55 मिलियन मीट्रिक टन हो गया जबकि 2023 में यह 18.05 मिलियन मीट्रिक टन था। साल 2022 में भारत ने रेकॉर्ड 22.3 मिलियन टन चावल निर्यात किया था। 2025 में गैर-बासमती चावल का निर्यात 25% बढ़कर 15.15 मिलियन टन हो गया। वहीं, बासमती चावल का निर्यात 8% बढ़कर रेकॉर्ड 6.4 मिलियन टन तक पहुंच गया। गैर-बासमती चावल की शिपमेंट बांग्लादेश, बेनिन, कैमरून, आइवरी कोस्ट और जिबूती जैसे देशों में बहुत बढ़ी। वहीं, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन ने प्रीमियम बासमती चावल की खरीद बढ़ाई।

    आमतौर पर भारत जितना चावल निर्यात करता है, वह दुनिया के अगले तीन सबसे बड़े निर्यातक देशों थाईलैंड, वियतनाम और पाकिस्तान के कंबाइंड एक्सपोर्ट से भी ज्यादा होता है। ओलम एग्री इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नितिन गुप्ता ने इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट के मौके पर कहा कि भारतीय चावल दूसरे निर्यातक देशों की तुलना में बहुत प्रतिस्पर्धी है। कम कीमतों की वजह से भारत ने अपना खोया हुआ बाजार हिस्सा वापस पा लिया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।