OsintTV ने अपने एक्स पर यह वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में दिख रहे शख्स को लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर हरीश डार बताया गया है। यह अपने रंगरुटों से बात कर रहा है और खासतौर से पानी में ट्रेनिंग पर जोर दे रहा है। यह अपने रंगरुटों से स्कूबा डाइविंग, स्विमिंग, बोट हैंडलिंग और रेस्क्यू ड्रिल की बात कर रहा है।
हमारी चर्चा में भारत में भी
वीडियो में बाद में एक लश्कर कमांडर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हम वॉटर फोर्स तैयार कर रहे हैं। इसकी चर्चा भारत की मीडिया में भी हो रही है। उसने इस बात पर शेखी बघारी कि भारतीय मीडिया उनके बारे में खबरें दिखा रहा है। उसने 135 लोगों को बोट चलाने की ट्रेनिंग देने का दावा भी किया।
पाकिस्तान की धरती से हालिया दिनों में भारत के खिलाफ जहरीले बयानों वाले वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। लश्कर ए तैयबा के कमांडर आमिर जिया ने बीते हफ्ते पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से भारत में तबाही मचाने और कश्मिीर में जिहाद की बात कही थी। उसने कहा कि हम कश्मीर को आजाद कराएंगे और गजवा-ए-हिंद करेंगे।
जैश और लश्कर क्यों आक्रामक?
भारत ने बीते साल मई में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के पंजाब और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई ठिकानों इमारतों को तबाह किया गया था। अब ये दोनों आतंकी गुट फिर से सक्रिय हुए हैं। इन गुटों के कमांडरों की ओर से हो रही बयानबाजी को एक्सपर्ट इनकी खुद को चर्चा में रखने और कमजोर ना दिखने की कोशिश मान रहे हैं।














