11 मार्च से शुरू हो जाएगी सेल
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, लोकप्रिय टिपस्टर Ice Universe ने बताया है कि सैमसंग, गैलेक्सी एस26 सीरीज को 25 फरवरी, 2026 को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। यह लॉन्च साल के पहले Galaxy Unpacked Event में हो सकता है। लीक हुई जानकारी में सीरीज के फोन्स की प्री-ऑर्डर डिटेल भी पता चल गई है। सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर 26 फरवरी से शुरू हो जाएंगे और 4 मार्च, 2026 तक चल सकते हैं। सैमसंग के इन फोन्स की प्री-सेल 5 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है। तीनों मॉडलों की ओपन सेल 11 मार्च, 2026 से शुरू हो सकती है।
फोन्स में मिलेगा 50MP का मेन कैमरा
लीक्स से पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी एस26 और गैलेक्सी एस26 प्लस को Snapdragon 8 Elite Gen 5 या Exynos 2600 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। अलग-अलग रीजन में फोन अलग चिपसेट के साथ आएगा। चीन और अमेरिका जैसे बाजारों में स्नैपड्रैगन वाला वर्जन मिल सकता है, जबकि भारत में Exynos वेरिएंट लाया जा सकता है। इन दोनों डिवाइस में 12GB रैम मिलने की उम्मीद है और ये एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड One UI 8.5 पर रन करेंगे।
सैमसंग गैलेक्सी एस26 में 6.3 इंच की फ्लैट AMOLED स्क्रीन होने की उम्मीद है। गैलेक्सी एस26 प्लस में 6.7 इंच की स्क्रीन हो सकती है। दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों तरफ ग्लास पैनल, एल्यूमीनियम फ्रेम, IP68 रेटिंग और USB 3.2 सपोर्ट मिलेगा। गैलेक्सी एस26 के लिए बैटरी 4,300mAh और एस26 प्लस के लिए 4,900mAh होने की उम्मीद है। इसमें 25W वायरलेस और 45W वायर्ड चार्जिंग के साथ-साथ Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। दोनों मॉडलों में 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 3x जूम वाला 12MP का टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है।
अल्ट्रा होगा सीरीज का टॉप मॉडल
Galaxy S26 Ultra में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर का इस्तेमाल हो सकता है। यह डिवाइस 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें QHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.9 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले होने की संभावना है। इसमें वायर्ड, वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,500mAh की बैटरी भी हो सकती है। फोटोग्राफी के लिए, इस हैंडसेट में 200MP का मेन सेंसर, कई टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड कैमरे और हाई-रेजोल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिल सकता है।












