वो अपने वीडियो में कह रहे हैं कि कनाडा में मिडिल क्लास की लाइफ, भारत में मिडिल क्लास की लाइफ से 10 गुना बेहतर है। वो कह रहे हैं कि “इससे पहले कि आप मुझसे नफरत करना शुरू करें, मैं आपसे कुछ कहना चाहता हूं।” वो रास्ते पर एक नजारा दिखाते हैं, जिसमें खाली सड़क होता है और चारों तरफ बर्फबारी हुई रहती है। विशाल कहते हैं कि “ये मैं अपने घर से निकलकर कहीं दूर नहीं आया हूं, बल्कि अपने घर से सिर्फ 2 कदम बाहर निकला हूं। क्या आपको यहां पर कोई हॉर्न की आवाज सुनाई दे रही है। दूर दूर तक आपको एक भी आवाज सुनाई नहीं दे रही होगी।”
‘भारत से 10 गुना बेहतर कनाडा की जिंदगी’
वीडियो में विशाल आगे कहते नजर आ रहे हैं कि “आपको वीडियो में कोई भी ध्वनि प्रदूषण नहीं सुनाई दे रहा होगा। देखा कार गई है यहां से, बिना हॉर्न बजाए। भारत के किसी भी मेट्रो सिटी में आ रहो, आपको ऐसा नहीं दिखाई देगा। कनाडा क्या, कोई भी यूरोपीय देश में जाकर आप देख लो, लाइफस्टाइल में आपको जमीन आसमान का अंतर दिखाई देगा।” उन्होंने कहा कि “भारत में आप कहीं भी निकलिए, वही शोर शराबा होता है, वही प्रदूषण होता है, वही गंदगी होती है।” इसी वीडियो में वो आगे कहते हैं कि “आपको बैकग्राउंड में पक्षियों की आवाज सुनाई दे रही है क्या, आपने आखिरी बार भारत के किस मेट्रो सिटी में पक्षियों की आवाज सुनी है।”
उनके इस वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा है कि “आपने जो कुछ भी कहा, मैं उससे सहमत हूं। मैंने रहने के स्टैंडर्ड में बहुत बड़ा अंतर देखा है… हां, कनाडा में अपनी कुछ समस्याएं हैं, लेकिन जब मैं इसे जीवन की क्वालिटी के हिसाब से देखता हूं, तो यह निश्चित रूप से भारत से कहीं ज्यादा बेहतर है… यह कड़वा सच है, लेकिन यही हकीकत है।” एक और व्यक्ति ने कमेंट किया है कि “कनाडा में सड़कें शायद बेहतर हों, लेकिन भारत में ऐसे मौके और अपनापन है जिसे आप माप नहीं सकते।” तीसरे व्यक्ति ने कहा, “शांति और साफ हवा जरूरी है, लेकिन परिवार के करीब रहना भी बहुत मायने रखता है।”














