• International
  • भारत से 10 गुना बेहतर है कनाडा की जिंदगी, भारतीय शख्स का मिडिल क्लास के रहन-सहन को लेकर दावा, छिड़ी बहस

    ओटावा: कनाडा में रहने वाले एक भारतीय शख्स ने भारत और कनाडा के लाइफस्टाइल को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है। उसने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कनाडा और भारत में रहने वाले लोगों की मिडिल क्लास जिंदगी की तुलना की गई है। ऑनलाइल शेयर किए गये इस वीडियो को लेकर


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 28, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ओटावा: कनाडा में रहने वाले एक भारतीय शख्स ने भारत और कनाडा के लाइफस्टाइल को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है। उसने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कनाडा और भारत में रहने वाले लोगों की मिडिल क्लास जिंदगी की तुलना की गई है। ऑनलाइल शेयर किए गये इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस हो रही है। इंस्टाग्राम क्लिप में विशाल ने अपनी रोजमर्रा की जिंदगी दिखाते हुए इसे भारतीय महानगरों के जीवन से तुलना की है। उन्होंने कहा कि कनाडा में न तो लगातार हॉर्न की आवाज सुनाई देती है और न ही प्रदूषण रहता है। उनके मुताबिक, खुले वातावरण में पक्षियों की चहचहाहट सुनना और साफ हवा में सांस लेना वहां की सामान्य दिनचर्या है, जबकि भारत के बड़े शहरों में यह साफ हवा में सांस लेना एक लग्ज़री बन चुका है।

    वो अपने वीडियो में कह रहे हैं कि कनाडा में मिडिल क्लास की लाइफ, भारत में मिडिल क्लास की लाइफ से 10 गुना बेहतर है। वो कह रहे हैं कि “इससे पहले कि आप मुझसे नफरत करना शुरू करें, मैं आपसे कुछ कहना चाहता हूं।” वो रास्ते पर एक नजारा दिखाते हैं, जिसमें खाली सड़क होता है और चारों तरफ बर्फबारी हुई रहती है। विशाल कहते हैं कि “ये मैं अपने घर से निकलकर कहीं दूर नहीं आया हूं, बल्कि अपने घर से सिर्फ 2 कदम बाहर निकला हूं। क्या आपको यहां पर कोई हॉर्न की आवाज सुनाई दे रही है। दूर दूर तक आपको एक भी आवाज सुनाई नहीं दे रही होगी।”

    ‘भारत से 10 गुना बेहतर कनाडा की जिंदगी’
    वीडियो में विशाल आगे कहते नजर आ रहे हैं कि “आपको वीडियो में कोई भी ध्वनि प्रदूषण नहीं सुनाई दे रहा होगा। देखा कार गई है यहां से, बिना हॉर्न बजाए। भारत के किसी भी मेट्रो सिटी में आ रहो, आपको ऐसा नहीं दिखाई देगा। कनाडा क्या, कोई भी यूरोपीय देश में जाकर आप देख लो, लाइफस्टाइल में आपको जमीन आसमान का अंतर दिखाई देगा।” उन्होंने कहा कि “भारत में आप कहीं भी निकलिए, वही शोर शराबा होता है, वही प्रदूषण होता है, वही गंदगी होती है।” इसी वीडियो में वो आगे कहते हैं कि “आपको बैकग्राउंड में पक्षियों की आवाज सुनाई दे रही है क्या, आपने आखिरी बार भारत के किस मेट्रो सिटी में पक्षियों की आवाज सुनी है।”

    उनके इस वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा है कि “आपने जो कुछ भी कहा, मैं उससे सहमत हूं। मैंने रहने के स्टैंडर्ड में बहुत बड़ा अंतर देखा है… हां, कनाडा में अपनी कुछ समस्याएं हैं, लेकिन जब मैं इसे जीवन की क्वालिटी के हिसाब से देखता हूं, तो यह निश्चित रूप से भारत से कहीं ज्यादा बेहतर है… यह कड़वा सच है, लेकिन यही हकीकत है।” एक और व्यक्ति ने कमेंट किया है कि “कनाडा में सड़कें शायद बेहतर हों, लेकिन भारत में ऐसे मौके और अपनापन है जिसे आप माप नहीं सकते।” तीसरे व्यक्ति ने कहा, “शांति और साफ हवा जरूरी है, लेकिन परिवार के करीब रहना भी बहुत मायने रखता है।”

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।