भारती सिंह ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ के सेट पर आईं तो बाहर पपाराजी से मिलीं। जिन्होंने कॉमेडियन को बधाई दी। वह बोलीं, ‘फिर काजू आ गया। सोचा तो था कि किशमिश आएगी। पर काजू आ गया।’ तभी एक पैप्स ने कहा, ‘किशमिश बाद में आएगा।’ ये सुनते ही वह चौंक गईं और बोलीं, ‘यही करती रहूं? शूटिंग भी होती है न।’
भारती सिंह ने कहा- अगली बार लड़की होगी
इसके बाद भारती सिंह ने मिठाई बाटते हुए कहा, ‘लड़की नहीं हुई भाई तो मैं क्या करूं? ये हर्ष का कसूर है।’ जब एक पैप ने पूछा कि हर्ष का कसूर कैसे है? तो कॉमेडियन मासूमियतभरे अंदाज में बोलती हैं, ‘कहते नहीं है कि लड़के और लड़की होना आदमी पर निर्भर होता है।’ इसके बाद कहती हैं, ‘लड़की अगली बारी।’
भारती सिंह ने पपाराजी से कहा- आपको निराश किया
हाथ जोड़कर कहती हैं, ‘मैंने आपको निराश किया है। लड़की नहीं हुई। मगर हर्ष ने कहा है कि आगे भी सावन आएगा।’ इसके बाद वह पोज देती हैं। बता दें कि भारती की दिली तमन्ना थी कि उन्हें एक बेटी हो। पहले बच्चे के जन्म के बाद से ही उन्होंने एक लड़की की इच्छा जाहिर की थी। मगर उन्हें दूसरी बार भी बेटा हुआ है, जिसकी शक्ल अभी दुनिया को नहीं दिखाई है।
भारती सिंह की जगह अर्जुन बिजलानी नहीं आए
‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में करण कुंद्रा की जगह पर अर्जुन बिजलानी दिखाई देंगे। हालांकि ये कुछ एपिसोड्स के लिए है। वह प्रॉक्सी के तौर पर शो में आएंगे। क्योंकि तेजस्वी प्रकाश के पार्टनर ‘स्प्लिट्सविला’ की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि उन्होंने भारती सिंह को रिप्लेस किया है लेकिन ऐसा नहीं है। कॉमेडियन ने व्लॉग में जानकारी दे दी थी कि वह दो एपिसोड की शूटिंग नहीं कर पाएंगी और उसके बाद नए साल की छुट्टियां हो जाएंगी। उनकी जगह पर कौन दिखेगा, ये आने वाले एपिसोड में मालूम होगा।













