विशेष ट्रेनिंग अभ्यास का निरीक्षण
आईएसपीआर से जारी बयान के अनुसार, लाहौर गैरिसन के दौरे पर पहुंचे असीम मुनीर ने एक स्पेशलाइज्ड फील्ड ट्रेनिंग अभ्यास देखा। इसमें लेटेस्ट आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल का प्रदर्शन किया गया, जो बदलते भविष्य के युद्धक्षेत्र के हिसाब से इनोवेशन और अनुकूलन पर सेना के फोकस को दिखाती है।
असीम मुनीर के पहुंचने पर लाहौर के कोर कमांडर ने उनका स्वागत किया और उन्हें फॉर्मेशन की ऑपरेशनल तैयारी, प्रशिक्षण मानकों और युद्ध क्षमता बढ़ाने के लिए प्रमुख पहलों के बारे में एक विस्तृत ब्रीफिंग दी गई। इस दौरान मुनीर ने अधिकारियों को संबोधित किया और राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरों के प्रति सेना की जीरो-टॉलरेंस नीति को दोहराया।
बिना बुलटप्रूफ कांच के आए नजर
पाकिस्तानी सेना प्रमुख के दौरे का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें ट्रेनिंग अभ्यास का निरीक्षण करते और अधिकारियों को संबोधित करते दिखाया गया है। खास बात है कि इस बार उन्हें बिना बुलेटप्रूफ सुरक्षा के दिखाया गया है। इसके पहले मुनीर का बुलेटप्रूफ कांच के पीछे से संबोधन का वीडियो आया था जिससे पाकिस्तानी सेना की बड़ी किरकिरी हुई थी। ट्रेनिंग अभ्यास के अलावा असीम मुनीर ने सैनिकों को दी जाने वाली खेल और मनोरंजन सुविधाओं का भी जायजा लिया।
मुनीर का दौरा कोई साजिश तो नहीं?
पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर लगातार भारतीय सीमा का दौरा कर रहे हैं। इसके पहले उन्होंने दिसम्बर 2025 के मध्य में पाकिस्तान के पंजाब में स्थित गुजरांवाला और सियालकोट की छावनियों में पहुंचकर सेना की तैयारियों का जायजा लिया था। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर पाकिस्तानी सेना प्रमुख के बॉर्डर वाले इलाके के दौरे से सवाल उठ रहे हैं। कहीं पाकिस्तान भारत के खिलाफ सैन्य तैयारी तो नहीं कर रहा है।














