सामाजिक सुरक्षा का नया रूप
केंद्रीय मंत्री द्वारा लिखे गए लेख पर प्रतिक्रिया देते हुए, पीएम मोदी ने कहा, “इस जरूर पढ़े जाने वाले लेख में, केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने बताया है कि विकसित भारत ग्राम बिल का लक्ष्य रोजगार गारंटी को बढ़ाकर, स्थानीय प्लानिंग को शामिल करके, मजदूरों की सुरक्षा और खेती की उत्पादकता के बीच संतुलन बनाकर, योजनाओं को मिलाकर, फ्रंटलाइन क्षमता को मज़बूत करके और गवर्नेंस को आधुनिक बनाकर ग्रामीण आजीविका को बदलना है। वह इस बात पर जोर देते हैं कि यह बिल सोशल प्रोटेक्शन से पीछे हटना नहीं है, बल्कि यह उसका नया रूप है।
संसद से पारित हुआ जी राम जी बिल
संसद ने गुरुवार को विपक्ष के विरोध के बीच ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘‘कांग्रेस ने बापू के आदर्शों की हत्या की, जबकि मोदी सरकार ने उन्हें जिंदा रखा है’’। सिंह ने
मनरेगा योजना की जगह नया विधेयक लाने और उसमें से महात्मा गांधी का नाम हटाने को लेकर विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज किया।
राज्यसभा में 6 घंटे से अधिक चर्चा
चौहान ने कहा कि ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025’ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार महात्मा गांधी के आदर्शों को लागू करने और विकसित गांव की बुनियाद पर विकसित भारत बनाने के लक्ष्य की दिशा में काम कर रही है। राज्यसभा में विधेयक पर छह घंटे से अधिक चर्चा हुई। मंत्री चौहान के जवाब के बाद इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। सदन ने इस विधेयक पर विपक्ष के कई सदस्यों द्वारा लाये गये संशोधन प्रस्तावों को नामंजूर कर दिया। विधेयक को लोकसभा ने इसे दिन में मंजूरी दी थी।














