ट्रंप ने क्या लिखा
ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा, ईरानी देशभक्तों, विरोध प्रदर्शन जारी रखें, अपनी संस्थाओं पर कब्जा करें। हत्यारों और अत्याचारियों के नाम गुप्त रखें। उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। प्रदर्शनकारियों की इस निरर्थक हत्या के रुकने तक मैंने ईरानी अधिकारियों के साथ सभी बैठकें रद्द कर दी है। मदद आ रही है। मेक ईरान ग्रेट अगेन। राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप।
क्या ईरान पर हमला करेगा अमेरिका?
इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस की आंतरिक चर्चाओं से परिचित दो लोगों ने बताया था कि राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम ईरान के खिलाफ संभावित कदम पर विचार कर रही है, जिनमें साइबर हमले और अमेरिका या इजराइल द्वारा सीधे सैन्य हमले शामिल हैं। इन लोगों ने सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने की अनुमति न होने के कारण नाम गोपनीय रखने की शर्त पर यह जानकारी दी।
सैन्य कार्रवाई पर विचार कर रहा अमेरिका
ट्रंप ने रविवार रात अपने एयरफोर्स वन विमान पर संवाददाताओं से कहा, “सेना इस पर विचार कर रही है और हम बहुत सख्त विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं।” जवाबी कार्रवाई की ईरान की धमकियों के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “अगर उन्होंने ऐसा किया, तो हम उन्हें ऐसा करारा जवाब देंगे, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।” ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन तेहरान के साथ बैठक के लिए बातचीत कर रहा है, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान में मरने वालों की संख्या बढ़ने और सरकार की ओर से प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी जारी रहने के कारण उन्हें (ट्रंप को) पहले कार्रवाई करनी पड़ सकती है।












