• National
  • ‘ममता बनर्जी ने भारत के गृहमंत्री अमित शाह को धमकी दी’: बीजेपी का बड़ा आरोप

    नई दिल्ली: बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी का दावा है कि ममता बनर्जी ने देश के गृहमंत्री अमित शाह के लिए खुलेआम धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा कि अगर वो चाहें तो कोलकाता में शाह अपने होटल


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 31, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी का दावा है कि ममता बनर्जी ने देश के गृहमंत्री अमित शाह के लिए खुलेआम धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा कि अगर वो चाहें तो कोलकाता में शाह अपने होटल से भी बाहर नहीं निकल पाएंगे। बीजेपी का आरोप है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। टीएमसी इस तरह की तानाशाही रवैया पहले भी दिखा चुकी है। पार्टी का दावा है कि बंगाल में लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं और ममता बनर्जी ने इसे बर्बाद कर दिया है।

    ‘ममता बनर्जी ने गृहमंत्री को दी धमकी’

    ओडिशा के पुरी से बीजेपी सांसद और पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह के लिए कथित तौर पर धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की कड़ी आलोचना की है। पात्रा ने आरोप लगाया है कि “ममता बनर्जी जी ने जिस प्रकार से अमित शाह जी को धमकी भरे शब्दों से संबोधित किया है….ममता बनर्जी ने भारत के गृहमंत्री के लिए धमकी के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता।”

    ‘कहा-चाहें तो होटल से नहीं निकलने देंगे’

    बीजेपी प्रवक्ता के मुताबिक, ‘ममता बनर्जी का कहना कि आप तो होटल में छुपकर बैठे हैं, हम नहीं चाहते तो आप होटल के बाहर एक कदम भी नहीं रख सकते; और आप भाग्यवान हैं कि हमने आपको होटल के बाहर निकलने दिया…हम चाहते तो आपको होटल के बाहर निकलने नहीं देते। ये देश के एक बड़े राज्य पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शब्द हैं, अपने ही देश के गृहमंत्री अमित शाह जी के लिए।” दरअसल, मंगलवार को कोलकाता में अमित शाह ने एक प्रेस कांफ्रेंस में घुसपैठियों को लेकर टीएमसी सरकार पर निशाना साधा था, जिसके बाद ममता ने भी एक सभा में उनपर पलटवार किया था।

    ‘टीएमसी ने की 300 बीजेपी वर्करों की हत्या’

    बीजेपी का आरोप है कि यह पहली बार नहीं है। पिछले चुनावों से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर भी घुसपैठियों के द्वारा हमला किया गया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडों ने करीब 300 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की है। कुछ को फांसी लगा दी गई है तो कुछ को काट-काटकर मार दिया गया है। जबकि, 3,000 लोग जो अपने घरों को छोड़कर भागे हैं, वे आज भी अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं।

    ‘ममता बनर्जी आप भारत को धमका रही हैं’

    बीजेपी का कहना है कि यह वही बंगाल है, जिसके बारे में पहले कहा जाता था कि ‘बंगाल जो आज सोचता है, भारत उसे कल सोचता है’। लेकिन, ममता बनर्जी और टीएमसी ने घुसपैठियों के लिए राज्य का ऐसा हाल बना दिया है। उन्होंने कहा,”ममता बनर्जी की तुष्टिकरण की राजनीति ने ध्वस्त कर दिया है बंगाल को। और ममता जी आप जो धमकी गृहमंत्री को दे रही हैं, यह धमकी केवल गृहमंत्री जी के लिए नहीं है, ये धमकी प्रत्येक भारतीय के लिए है। अगर आपको लगता है कि बंगाल में आप देश के गृहमंत्री को भी ललकार सकती हैं, भारतवर्ष के गृहमंत्री को भी आप रोक सकती हैं, उन्हें भी आप सड़क पर निकलने नहीं सकती हैं, तो आप भारत को धमका रही हैं।”

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।