• Entertainment
  • ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की शुरू हुई शूटिंग, सामने आई 8 तस्वीरें, अली फजल ने बताया कहां बना है सेट

    पॉप्युलर वेब सीरीज में से एक ‘मिर्जापुर’ ने पहले सीजन से ही दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। यही वजह है कि दर्शकों ने इसके सारे सीजन को दिल से प्यार दिया है। जल्द ही ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ दर्शकों के सामने दस्तक देगी। जिसकी शूटिंग शुरू हो गई है। श्वेता त्रिपाठी ने तो


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 24, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    पॉप्युलर वेब सीरीज में से एक ‘मिर्जापुर’ ने पहले सीजन से ही दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। यही वजह है कि दर्शकों ने इसके सारे सीजन को दिल से प्यार दिया है। जल्द ही ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ दर्शकों के सामने दस्तक देगी। जिसकी शूटिंग शुरू हो गई है। श्वेता त्रिपाठी ने तो मुहुर्त पूजा से लेकर शूटिंग की कुछ झलक दिखाई है। साथ ही गुड्डू भैया उर्फ अली फजल ने भी एक वीडियो शेयर किया है।

    दरअसल, ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की शूटिंग राजस्थान में चल रही है। एक्टर अली फजल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गुड्डू भैया के किरदार में चलते नजर आ रहे हैं। पोस्ट कर उन्होंने लिखा, ‘मिर्जापुर: द फिल्म की शूटिंग इस समय जारी है और राजस्थान का शेड्यूल चल रहा है। खास तौर पर जैसलमेर और जोधपुर के लोगों का दिल से धन्यवाद। आपने हमें बहुत प्यार और अपनापन दिया। साथ ही परिवार जैसा समझा।’

    ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ की शूटिंग शुरू

    उन्होंने आगे लिखा, ‘उन सभी होटलों का भी धन्यवाद जिन्होंने हमें घर जैसा महसूस कराया जब हम अपने घर से दूर मेहनत कर रहे थे। खम्मा घणी। और सबसे भी मिलाना है आपको। पूरी पलटन खेल रही है।’ इसके अलावा, श्वेता ने भी 8 फोटोज पोस्ट कीं। जिसमें मुन्ना भैया उर्फ दिव्येंदु शर्मा, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्रिया पिलगांवकर समेत अन्य नजर आ रहे हैं। साथ ही रवि किशन भी एक फोटो में मौजूद हैं। कैप्शन में लिखा, ‘2025 में हुई सबसे अच्छी चीज। हमने मिर्जापुर: द फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।’

    ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ में होंगे ‘पंचायत’ के जितेंद्र कुमार

    अब ये पोस्ट देखकर फैंस के मन में उत्साह की लहर दौड़ गई। वो अब इस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ‘मिर्जापुर’ फिल्म में दमदार एक्शन और गद्दी के लिए लड़ते बाहुबलियों का संसार दिखाया जाएगा। यह फिल्म 2026 में थिएटर्स में रिलीज होगी। इसमें कालीन भैया के रूप में पंकज त्रिपाठी, गुड्डू के रूप में अली फजल और मुन्ना के रूप में दिव्येंदु शर्मा जैसे कलाकार दिखाई देंगे। साथ ही बबलू पंडित का किरदार जितेंद्र कुमार निभाते दिखेंगे, जिन्होंने विक्रांत मैसी को रिप्लेस कर दिया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।