सप्ताह के मध्य में किसी स्वजन से क्षणिक तनाव अंतर्मन को नीम चढ़े करेले का स्वाद चखाएगा। बात छोटी होगी पर मन उसे बड़ा बना लेगा। करियर के क्षेत्र में समय अनुकूल है। कामकाज में स्थिरता आएगी और आपके निर्णयों को मान्यता मिलेगी। इस सप्ताह पैरों का दर्द या थकान सिर चढ़ कर बोलेगी। अनावश्यक टिप्पणी से बचें क्योंकि हर बात कहना बुद्धिमानी नहीं होती। भरोसा सोच समझ कर करें क्योंकि अंधा विश्वास इस समय धोखे का द्वार खोल सकता है। कारोबार में सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। अल्पकालिक सौदों में हानि का योग बन रहा है इसलिए जल्दबाजी से बचें।
सप्ताहांत आते आते-आते जीवन सामान्य आनंद से परिपूर्ण दिखाई देगा। परिस्थितियाँ भले ही पूरी तरह आपके अनुकूल न हों पर आपकी जुगाड़ू क्षमता और व्यावहारिक बुद्धि आपको हर मोड़ पर संभाल लेगी। सदविचार और सही निर्णय नए सोपानों की नींव रखेंगे। कुछ उलटी परिस्थितियाँ सामने आएँगी पर आप उन्हें अवसर में बदलने का कौशल रखते हैं। पारिवारिक सुख अप्रतिम रहेगा। घर के भीतर एक सुकून भरी ऊर्जा महसूस होगी। चल अचल संपत्ति से लाभ की भूमिका बन रही है।
शुभ रंग-केसरिया
शुभ अंक-3















