बीपीएल से आई दुखद खबर
ढाका कैपिटल्स की टीम मैदान पर मुकाबले के लिए तैयार थी, तभी महबूब अली जकी अचानक गिर पड़े। टीम के स्टाफ और मेडिकल टीम ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया, जो एक आपातकालीन प्रक्रिया है जो दिल के रुकने पर जान बचाने में मदद करती है। इसके बाद उन्हें तुरंत एम्बुलेंस से अल हरमैन अस्पताल ले जाया गया। दुर्भाग्यवश, अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बीसीबी ने दी जानकारी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस घटना की जानकारी देते हुए एक बयान जारी किया। बीसीबी ने लिखा, ‘बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड गेम डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के विशेषज्ञ तेज गेंदबाजी कोच और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली जकी (59) के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता है। उनका निधन शनिवार, 27 दिसंबर 2025 को सिलहट में दोपहर करीब 1 बजे हुआ।’
तबीयत में नहीं थी खराबी
अधिकारियों ने बताया कि जकी ने घटना से पहले किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी शिकायत नहीं की थी। यह बात इस घटना को और भी चौंकाने वाली बनाती है। महबूब अली जकी खुद भी एक पूर्व तेज गेंदबाज थे। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप में कोमिला जिले का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा, उन्होंने ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में भी खेला था। उन्होंने अबाहानी और धनमंडी जैसे प्रतिष्ठित क्लबों के लिए भी अपनी सेवाएं दीं।
खिलाड़ी के तौर पर संन्यास लेने के बाद, महबूब अली जकी ने कोच के रूप में बांग्लादेश क्रिकेट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 2008 में बीसीबी में एक हाई परफॉर्मेंस कोच के तौर पर काम शुरू किया था। उनकी कोचिंग में कई युवा तेज गेंदबाजों ने तरक्की की।














