• Sports
  • मोहम्मद रिजवान नहीं, ये 6 बल्लेबाज भी हुए हैं बेइज्जत, 2026 में टीमों ने बैटिंग से करा दिया रिटायर्ड आउट

    मोहम्मद रिजवान को बीबीएल में ‘रिटायर्ड आउट’ करार दिया गया, जो उनके लिए एक बुरा सपना साबित हो रहा है। पाकिस्तान के इस बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने की उम्मीद थी, लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें मेलबर्न रेनेगेड्स की प्लेइंग इलेवन से भी बाहर किया जा सकता है। सिडनी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 13, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    मोहम्मद रिजवान को बीबीएल में ‘रिटायर्ड आउट’ करार दिया गया, जो उनके लिए एक बुरा सपना साबित हो रहा है। पाकिस्तान के इस बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने की उम्मीद थी, लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें मेलबर्न रेनेगेड्स की प्लेइंग इलेवन से भी बाहर किया जा सकता है। सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में रिजवान ने 23 गेंदों पर सिर्फ 26 रन बनाए, जिसके बाद कप्तान विल सदरलैंड ने उन्हें वापस बुला लिया और ‘रिटायर्ड आउट’ घोषित कर दिया। यह 2026 का छठा मौका है जब किसी बल्लेबाज को ‘रिटायर्ड आउट’ किया गया है।

    रिजवान से पहले कई बल्लेबाज हुए रिटायर्ड आउट

    रिजवान इस साल ‘रिटायर्ड आउट’ होने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड की सुपर स्मैश प्रतियोगिता में टिमोथी प्रिंगल, जेवियर बेल और जीत रावल को यह अनचाहा अनुभव हुआ था। वहीं, SA20 लीग में रोस्टन चेज और BBL में ही निक मैडिनसन भी ‘रिटायर्ड आउट’ हो चुके हैं।

    मोहम्मद रिजवान मेलबर्न रेनेगेड्स सिडनी थंडर 23 गेंदों में 26
    टिमोथी प्रिंगल नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स कैंटरबरी 12 गेंदों में 5
    रोस्टन चेस प्रिटोरिया कैपिटल्स डरबन सुपर जायंट्स 15 गेंदों में 24
    जीत रावल नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स ओटागो 28 गेंदों में 23
    जेवियर बेल नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स ओटागो 13 गेंदों में 9
    निक मैडिन्सन सिडनी थंडर होबार्ट हरीकेन्स 26 गेंदों में 30

    लगातार हो रहे फ्लॉप

    मेलबर्न रेनेगेड्स ने रिजवान पर काफी भरोसा जताया था और उन्हें भारी कीमत पर खरीदा था। लेकिन आठ मैचों में उन्होंने सिर्फ 167 रन बनाए हैं, वो भी 100 से थोड़े से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से। इन आठ मैचों में उन्होंने सिर्फ एक छक्का लगाया है। ऐसा लगता है कि रिजवान को ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर खेलने में काफी मुश्किल हो रही है। सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में उनका गुस्सा साफ दिखा, जिसके बाद कप्तान सदरलैंड ने उन्हें ‘रिटायर्ड आउट’ करने का फैसला लिया। यह फैसला रिजवान के बीबीएल करियर के अंत का संकेत हो सकता है।

    पाकिस्तान के लिए रिजवान वनडे और टेस्ट में पहली पसंद विकेटकीपर हैं, लेकिन टी20 फॉर्मेट में ऐसा नहीं है। एशिया कप की टीम से बाहर होने के बाद से ही चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे थे। BBL उनके लिए खुद को साबित करने का एक मौका था, लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप की प्रोविजनल टीम में भी जगह नहीं मिली है। इससे उनके T20 इंटरनेशनल करियर के दरवाजे भी बंद हो सकते हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।