एक्ट्रेस के कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। रेखा इन वीडियोज़ में ‘मोहे पनघट पे’ गाने पर डांस करती दिख रही हैं। रेखा इस परफॉर्में के लिए जिस तरह से तैयर दिख रही हैं, वो साल 1981 में आई अपनी फिल्म ‘उमराव’ जान की याद दिला रही हैं।
‘हमारे घर पर तीन पीढ़ियों की फेवरेट बन कर राज कर रहीं’
उनके इस परफॉर्मेंस को देखकर पब्लिक हैरान हो रही। एक ने कहा है, ‘यकीन नहीं होता, इनका डांस देखकर कौन कहेगा कि रेखा 71 साल की हैं?’ एक और ने कहा- रेखा जी का प्यार करने और दुआ देने का सब अंदाज ही अलग है, मैं रेखा जी से बहुत प्यार करता हूं, हमारे घर पर तीन पीढ़ियों की फेवरेट बन कर राज कर रहीं हैं आप रेखा जी।’ एक और ने लिखा – ऐसे ही लोगों के लिए ये कहावत है कि ऐज तो सिर्फ एक नंबर है।
‘मैं फिल्मों की वजह से जिंदा हूं’
हाल ही में जेद्दा में चल रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस रेखा भी शामिल हुईं। रेखा को उन्हें ‘रेड सी ऑनरी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। उन्होंने इस मौके पर एक दिल छू जानेवाली शायरी सुनाई और अपनी मां के बारे में भी दिल छू लेने वाली बात भी कही। रेखा ने इस मौके पर कहा था, ‘मैं फिल्मों की वजह से जिंदा हूं।’
रेखा ने कहा- फिल्में सबसे बड़ा सुकून
इसके बाद उन्होंने अपनी फेमस फिल्म ‘उमराव जान’ के गाने ‘दिल चीज क्या है’ की कुछ लाइनें भी सुनाईं। उन्होंने फिल्म को लेकर बड़ी बात कही। एक्ट्रेस ने कहा, ‘हर रोज फिल्में देखने आइए, क्योंकि ये सबसे बड़ा सुकून है। फिल्मों से बढ़कर कोई दवा या इलाज नहीं है, मैं खुद इसकी जीती-जागती सबूत हूं।’















