लावरोव ने क्या कहा
रिपोर्ट के अनुसार, लावरोव ने कहा कि यूक्रेन ने 28-29 दिसंबर को नोवगोरोड क्षेत्र में रूसी राष्ट्रपति के सरकारी आवास को 91 लंबी दूरी के ड्रोन से निशाना बनाया था, जिन्हें रूसी एयर डिफेंस ने नष्ट कर दिया। माना जा रहा है कि इस ताजा घटनाक्रम से न सिर्फ अमेरिका समर्थित रूस-यूक्रेन शांति समझौते पर बातचीत रुक सकती है, बल्कि युद्ध और ज्यादा भड़क सकता है। माना जा रहा है कि रूस भी जवाबी कार्रवाई के तौर पर कीव में यूक्रेनी राष्ट्रपति के आवास को निशाना बना सकता है।
जेलेंस्की ने बताया झूठा दावा
यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने इस आरोप को “झूठ” बताते हुए खारिज कर दिया, और कहा कि मॉस्को कीव में सरकारी इमारतों पर हमलों के लिए ज़मीन तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा, “यह कथित घर पर हमले की कहानी पूरी तरह से मनगढ़ंत है, जिसका मकसद यूक्रेन, जिसमें कीव भी शामिल है, पर हमलों को सही ठहराना है। साथ ही युद्ध खत्म करने के लिए जरूरी कदम उठाने से रूस के खुद के इनकार को भी सही ठहराना है। यह रूस का आम झूठ है। इसके अलावा, रूसियों ने पहले भी कीव को निशाना बनाया है, जिसमें कैबिनेट मंत्रियों की इमारत भी शामिल है।”
जेलेंस्की बोले- यूक्रेन ऐसे कदम नहीं उठाता
जेलेंस्की ने कहा, “यूक्रेन ऐसे कदम नहीं उठाता जो कूटनीति को कमजोर कर सकें। इसके उलट, रूस हमेशा ऐसे कदम उठाता है। यह हमारे बीच कई अंतरों में से एक है। यह महत्वपूर्ण है कि दुनिया अब चुप न रहे। हम रूस को स्थायी शांति हासिल करने के काम को कमजोर करने की अनुमति नहीं दे सकते।”













