AI ओवरव्यू ने दिया गलत जवाब
आजकल ज्यादातर लोग अपने सवालों का जवाब पाने के लिए एआई की मदद लेते हैं। ऐसे में गूगल के एआई ओवरव्यू से मिला गलत जवाब लोगों में चिंता बढ़ा रहा है। एक्स पर गूगल एआई ओवरव्यू के इस जवाब को लेकर कई स्क्रीनशॉट शेयर किए जा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि अक्सर अपने AI चैटबॉट Grok AI की नई खूबियों के बारे में बताने वाले मस्क ने भी इस गड़बड़ी पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
पहले भी ऐसे विवाद में पड़ चुका है एआई
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब गूगल के AI Overview ने गलत जानकारी दी हो। लॉन्च होने के तुरंत बाद ही यह फीचर विवाद में आया था, जब इसने यूजर्स को पिज्जा में ‘गोंद’ मिलाने या विटामिन के लिए पत्थर खाने की सलाह दी थी। हालांकि, जैसे-जैसे गूगल, Gemini के साथ आगे बढ़ रहा है, AI Overview की गलतियां भी कम होती जा रही हैं लेकिन फिर भी, यह चैटबॉट साल को लेकर कन्फ्यूज है। इससे पहले इसने ‘कॉल ऑफ ड्यूटी: ब्लैक ऑप्स 7’ को एक नकली गेम भी बताया था। हालांकि, कंपनी के AI Mode में जाकर सीधा यही सवाल या इससे मिलते-जुलते सवाल पूछने पर ऐसी गलतियां सामने नहीं आतीं।
लगातार दे रा गलत स्वास्थ्य जानकारी
हाल ही में ‘द गार्डियन’ की एक जांच में यह भी सामने आया था कि AI Mode लगातार गलत स्वास्थ्य जानकारी दे रहा है, जिससे लोगों को नुकसान हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, AI ने अग्नाशय कैंसर से पीड़ित लोगों को गलती से उच्च वसा वाले भोजन से बचने की सलाह दी थी, जो विशेषज्ञों की राय के ठीक विपरीत है। इन घटनाओं से लोगों का भरोसा एआई से उठ सकता है।














