• Business
  • यूपी निर्यात के लिए तैयारी में चौथे नंबर पर, जानिए कौन-कौन से राज्य हैं उत्तर प्रदेश से आगे

    नई दिल्ली: निर्यात के लिए जरूरी सुविधाओं और प्रदर्शन के मामले में महाराष्ट्र को अव्वल पाया गया है। तमिलनाडु दूसरे, गुजरात तीसरे और यूपी चौथे नंबर पर रहा। यह रैंकिंग नीति आयोग ने की है। आयोग ने बुधवार को एक्सपोर्ट प्रीपेयर्डनेस इंडेक्स (EPI) 2024 जारी किया। इस इंडेक्स के मुताबिक, बड़े राज्यों में यूपी के


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 15, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: निर्यात के लिए जरूरी सुविधाओं और प्रदर्शन के मामले में महाराष्ट्र को अव्वल पाया गया है। तमिलनाडु दूसरे, गुजरात तीसरे और यूपी चौथे नंबर पर रहा। यह रैंकिंग नीति आयोग ने की है। आयोग ने बुधवार को एक्सपोर्ट प्रीपेयर्डनेस इंडेक्स (EPI) 2024 जारी किया। इस इंडेक्स के मुताबिक, बड़े राज्यों में यूपी के बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और पंजाब का नंबर रहा। वहीं, छोटे राज्यों में सबसे आगे उत्तराखंड रहा। उसके बाद जम्मू कश्मीर, नागालैंड, दादरा एवं नागर हवेली, दमन एवं दियु और त्रिपुरा का स्थान रहा।

    इस रैंकिंग में एक्सपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर, बिजनेस इकोसिस्टम, पॉलिसी एंड गवर्नेंस और एक्सपोर्ट परफॉर्मेंस पर गौर किया गया। रिपोर्ट जारी करते हुए नीति आयोग के सीईओ बी वी आर सुब्रमण्यम ने कहा कि भारत कई देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स और इकनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट्स कर रहा है, ऐसे में देश में निर्यात के लिए अच्छी व्यवस्था का होना अहम है।

    यूपी रेरा की बड़ी मंजूरी: 12 परियोजनाओं पर मुहर, 6 जिलों में 4100 करोड़ का निवेश, बनेंगी 7147 इकाइयां

    अवसरों का फायदा

    उन्होंने कहा कि राज्यों को ऐसा इकोसिस्टम मजबूत करना होगा, जो नए अवसरों और चुनौतियों के लिए तैयार रहे और वैश्विक मानकों के अनुसार भी हो। उन्होंने कहा कि राज्यों को विभिन्न जिलों में प्रतिस्पर्द्धा को बढ़ावा देना चाहिए। इस मौके पर आयोग के सदस्य अरविंद विरमानी ने कहा कि व्यापार के नए अवसरों का फायदा उठाने पर राज्यों का जोर होना चाहिए, साथ ही उत्पादों की गुणवत्ता बेहतर रहे, इसका ध्यान भी रखना चाहिए।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।