रवि बिश्नोई ने किया शानदार इंटरनेशनल कमबैक
बता दें कि रवि बिश्नोई ने भारत के लिए आखिरी टी20 पिछले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद उनकी अब वापसी हुई। हालांकि, रवि बिश्नोई का कमबैक शानदार रहा। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए। रवि ने ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैपमैन का शिकार किया था।
बता दें कि रवि बिश्नोई पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। लेकिन, वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर रवि बिश्नोई को स्क्वाड में जगह मिली। वाशिंगटन सुंदर टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा हैं। अगर सुंदर वर्ल्ड कप से पहले फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर उनकी जगह रवि बिश्नोई को टी20 वर्ल्ड कप में भी जगह मिल सकती है।
रवि बिश्नोई का करियर
25 साल के रवि बिश्नोई ने भारत के लिए 2022 में वनडे और टी20 में डेब्यू किया था। उसके बाद से अब तक उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 42 टी20 और एकमात्र वनडे मुकाबला खेला है। बिश्नोई के नाम वनडे में एक विकेट है। इसके अलावा टी20 में उन्होंने 61 विकेट लिए हैं।
रवि बिश्नोई ने आईपीएल में 2020 में डेब्यू किया था। उसके बाद से अब तक 77 मुकाबले खेले हैं और 72 विकेट झटके हैं। आईपीएल 2026 में रवि बिश्नोई अपनी नई फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।













