राशा थडानी बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले भी सोशल मीडिया पर अपना सिंगिंग टैलेंट दिखा चुकी हैं। अब पहली बार वो फिल्मों में गाने जा रही हैं। इस गाने के साथ वो अपनी एक्टिंग जर्नी एक अलग लेवल पर ले जा रही हैं। राशा ने फिल्म ‘लाइकी लाइका’ के गाने ‘चाप तिलक’ से अपने सिंगिंग की शुरुआत की है।
फिल्म ‘आजाद’ से राशा ने डेब्यू किया
बॉलीवुड स्टार किड्स की दुनिया में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने डेब्यू को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ से राशा ने डेब्यू किया। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। अब उनकी अगली फिल्म ‘लाइकी लाइका’ को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें हैं।
इस साल गर्मियों में रिलीज होने जा रही है
‘लाइकी लाइका’ एक दमदार रोमांटिक ड्रामा फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म में दो कलाकार राशा और मुंज्या (2024) फेम अभय वर्मा नजर आएंगे। सौरभ गुप्ता के डायरेक्शन और भावना तलवार और राघव गुप्ता द्वारा प्रड्यूस ये फिल्म यंग कपल की कहानी है। ये फिल्म इस साल गर्मियों में रिलीज होने जा रही है जो शुरुआत से ही जबरदस्त चर्चा में है।
लोग बोले- कोई फायर ब्रिगेड को बुलाओ
राशा के इस गाने पर फैन्स ने उनकी जमकर तारीफ की है। एक ने कहा है, ‘शानदार और सुरीली आवाज, बहुत प्यारा गाना।’ एक ने कहा- ये गाना तो फायर है, राशा को क्या आवाज मिली है। एक और फैन ने कहा- एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगी राशा? एक अन्य यूजर ने लिखा- कोई फायर ब्रिगेड को बुलाओ क्योंकि गाना आग लगा देने वाला है।














