• Entertainment
  • राकेश रोशन से मिले रजत बेदी, ‘कोई मिल गया’ एक्टर ने फिर साथ काम करने की जताई इच्छा

    फिल्मों में सपोर्टिव रोल और विलेन के किरदारों से दर्शकों के दिलों में खास पहचान रखने वाले एक्टर रजत बेदी को आखिरी बार आर्यन खान की वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में देखा गया था। उन्होंने हाल ही में एक्टर और फिल्म निर्देशक राकेश रोशन से मुलाकात की। रजत बेदी ने इस मुलाकात की एक


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 22, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    फिल्मों में सपोर्टिव रोल और विलेन के किरदारों से दर्शकों के दिलों में खास पहचान रखने वाले एक्टर रजत बेदी को आखिरी बार आर्यन खान की वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में देखा गया था। उन्होंने हाल ही में एक्टर और फिल्म निर्देशक राकेश रोशन से मुलाकात की। रजत बेदी ने इस मुलाकात की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसमें दोनों मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं। ये मुलाकात इसलिए खास है क्योंकि एक्टर ने फिल्ममेकर पर आरोप लगाया था कि ‘कोई… मिल गया’ में उनके कई सीन्स काट दिए गए थे और प्रमोशन से भी दूर रखा गया था। लेकिन अब इनके बीच मन मुटाव दूर हो गया है।

    रजत बेदी ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘मुझे उस व्यक्ति से मिलकर बहुत खुशी और सौभाग्य महसूस हो रहा है जिसने मुझे वह भूमिका दी जिसने मुझे आज तक जिंदा रखा है। राकेश रोशन मेरे गुरु, मेरे शिक्षक और इस उद्योग के सबसे विनम्र और प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं।’

    राकेश रोशन के साथ रजत बेदी

    एक्टर ने ये भी लिखा, ‘सर, आज आपसे मिलना और आपके साथ काम करना मेरे लिए बहुत खुशी और सम्मान की बात है। आपके साथ काम करना हर किसी का सपना होता है और मेरा यह सपना पूरा हो चुका है, मैं फिर से आपके साथ काम करना पसंद करूंगा।’

    रजत बेदी ने राकेश रोशन के साथ की थी फिल्म

    रजत बेदी साल 2003 में रिलीज की गई फिल्म ‘कोई मिल गया’ में राज सक्सेना के किरदार में नजर आए थे, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थे। वहीं, राकेश और रेखा भी अहम भूमिका में थे। राकेश रोशन द्वारा निर्देशित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में ताबड़तोड़ कमाई की थी।

    रजत बेदी का दमदार कमबैक

    लंबे अरसे के बाद अभिनेता रजत बेदी ने वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड से वापसी की थी। आर्यन खान द्वारा निर्देशित सीरीज में बॉबी देओल, लक्ष्य ललवानी, मोना सिंह, सहर बांबा, मनोज बावा, मनीष चौधरी, राघव जुयाल और गौतमी कपूर जैसे सितारे शामिल हैं। इसमें सलमान खान, करण जौहर और रणवीर सिंह का कैमियो भी है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।