सिनेमा से परे, उनके निजी जीवन में भी कई पल देखने को मिले, जिनमें से एक उनकी सबसे बड़ी बेटी रितु कपूर की शादी थी। बॉलीवुड की सबसे भव्य और यादगार शादियों में से एक मानी जाने वाली, रितु कपूर और राजन नंदा की शादी सात दिनों तक चली और इसमें राजनीतिक नेताओं, बड़े व्यापारियों और फिल्म जगत की हस्तियों ने शिरकत की।
आंगन नाच और आतिशबाजी वाले सीन्स
यह समारोह इतना निजी था कि कोई भी तस्वीर मीडिया तक नहीं पहुंची, फिर भी यादों के लिए पूरी शादी की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। राज कपूर ने अपने मेहमानों के लिए अपने घर की ओर जाने वाली टूटी हुई सड़क की भी मरम्मत करवाई थी। वे हर छोटी-छोटी बात में एक सच्चे शोमैन थे। लोगों को शायद ही पता था कि इस शादी के कुछ सीन बाद में सिनेमा में जगह पाएंगे, जी हां। राज कपूर ने अपनी सबसे यादगार फिल्मों में से एक में इन सीन्स का इस्तेमाल किया था। दुल्हन के भावुक आंगन डांस और शादी की आतिशबाजी को पर्दे पर इस तरह से दिखाया गया ताकि परंपरा सच्ची लगे।
‘प्रेम रोग’ में दिखाया गया ऋतु नंदा की शादी का सीन
वह फिल्म ‘प्रेम रोग’ (1982) थी। पद्मिनी कोल्हापुरे और ऋषि कपूर की इस रोमांटिक ड्रामा ने अपनी कहानी, संगीत और एक्टिंग के जरिए दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ी। राज कपूर ने रितु की शादी से आतिशबाजी का वीडियो इस्तेमाल किया। दुल्हन मनोरमा (पद्मिनी कोल्हापुरे) को अपने परिवार के आंगन में अपने पति के घर जाने से पहले नाचते हुए दिखाने वाला सीन भी रितु की शादी की रस्मों से प्रेरित था।
‘प्रेम रोग’ ने समाज की बेड़ियों को तोड़ा
राज कपूर की बनाई फिल्म ‘प्रेम रोग’ ने भारतीय समाज में विधवापन से जुड़े कलंक को चुनौती दी। यह फिल्म एक ऐसे आदमी की बात कहती है जो एक विधवा से प्यार कर बैठता है और समाज की मान्यताओं और परंपराओं को चुनौती देता है।














