‘धुरंधर‘ के निर्देशक आदित्य धर से बात करने पर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ‘धुरंधर 2’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का सवाल उठ रहा है। इसी से बात आगे बढ़ती है राम चरण की फिल्म ‘पेड्डी’ की, जो ‘धुरंधर 2’ के आठ दिन बाद यानी 27 मार्च को रिलीज होने वाली है। ऐसी खबरें हैं कि ‘पेड्डी’ को कुछ हफ्तों के लिए टाला जा रहा है ताकि फिल्म के साथ टकराव से बचा जा सके। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कई सूत्रों ने पुष्टि की है कि राम चरण अपने करियर के इस पड़ाव पर फ्लॉप होने का जोखिम नहीं उठाना चाहते।
मृणाल ठाकुर की हो सकती है एंट्री
इस बीच, मृणाल ठाकुर के भी फिल्म में आने की चर्चा जोरों पर है। तेलुगू सिनेमा में एक्ट्रेस बेहद फेमस हैं। उन्होंने अपने करियर में लगातार हिट फिल्में दी हैं। एक गाने में उनकी प्रेजेंस ने काफी हलचल मचा दी है, क्योंकि उनकी ग्लैमरस अदाओं और एक्टिंग के कारण उनके फैंस की संख्या बहुत अधिक है। फिल्म ‘पेड्डी’ में राम चरण के साथ उनका स्क्रीन शेयर करना बड़े पर्दे पर एक शानदार अनुभव होने की उम्मीद है।
‘चक्करी’ गाने पर लाखों व्यूज
फिल्म का एक गाना ‘चक्करी’ है, जो पहले ही रिलीज हो चुका है और इसे दस लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फिल्ममेकर जल्द ही दूसरा गाना भी रिलीज करने वाले हैं।















