• Entertainment
  • ‘रामायणम्’ में ‘अवतार’ वाली तकनीक! मोशन कैप्चर गियर में दिखे कुणाल कपूर, BTS तस्वीरों ने मचाया धमाल

    नितेश तिवारी की बिग बजट फिल्म ‘रामायणम्’ का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। पौराणिक महाकाव्य पर आधारित इस फिल्म को दो पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश, सनी देओल, अरुण गोविल और रवि दुबे जैसे कलाकार हैं। इस फिल्म का बजट 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 4, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नितेश तिवारी की बिग बजट फिल्म ‘रामायणम्’ का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। पौराणिक महाकाव्य पर आधारित इस फिल्म को दो पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश, सनी देओल, अरुण गोविल और रवि दुबे जैसे कलाकार हैं। इस फिल्म का बजट 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और अब खबर है कि इसमें ‘अवतार’ वाली टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। ‘रामायणम्’ के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें कुणाल कपूर और नवनीत मलिक उसी टेक्नोलॉजी के साथ दिख रहे हैं, जो जेम्स कैमरून ने ‘अवतार’ में इस्तेमाल की है।

    सामने आई तस्वीरों में कुणाल कपूर और नवनीत मलिक उन कैमरों के साथ नजर आ रहे हैं, जो लेटेस्ट कटिंग-एज विजुअल इफेक्ट्स टेक्नोलॉजी में इस्तेमाल किए जाते हैं।

    स्पेशल मोशन-कैप्चर सूट और चेहरों पर डॉट्स

    हालांकि, पहले यह दावा किया जा रहा था कि ‘रामायणम्’ में लेटेस्ट और विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन ये पहली तस्वीरें हैं, जिनमें एक्टर्स को स्पेशल मोशन-कैप्चर सूट और चेहरों पर डॉट्स के साथ देखा गया है। ये वही तकनीक है जो हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों जैसे ‘अवतार’ और ‘एवेंजर्स’ में दिखी।

    मोशन-कैप्चर गियर पहने दिखे कुणाल, बने हैं इंद्रदेव

    तस्वीरों में कुणाल कपूर मोशन-कैप्चर गियर पहने नजर आ रहे हैं। ‘रामायणम्’ में वह इंद्रदेव के किरदार में हैं और मोशन कैप्चर टेक्नोलॉजी से उनके किरदार का प्रभाव और बढ़ जाएगा। वहीं, नवनीत मलिक की सामने आई तस्वीर ने भी फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया।

    मोशन टेक्नोलॉजी पर यह बोले थे जेम्स कैमरून

    हाल ही, जेम्स कैमरून ने अपनी फिल्म ‘अवतार: फायर एंड एश’ के लिए मोशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है, और कर भी रही है। अपनी इस फिल्म और उसमें इस्तेमाल की गई तकनीक के बारे में बात करते हुए, जेम्स कैमरून ने ‘वाराणसी’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली से कहा था कि अगली पीढ़ी के फिल्ममेकर्स को फिल्म बनाने में सक्षम बनाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा था, ‘मुझे लगता है कि हमें फिल्ममेकर्स के रूप में आने वाले युवाओं के लिए बाधाओं को कम करना चाहिए। वीएफएक्स, शायद जनरेटिव एआई इसमें मदद कर सकता है।’

    ‘रामायणम्’ में कौन किस रोल में और कब होगी रिलीज?

    ‘रामायणम्’ की बात करें, तो इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 में रिलीज होगा, तो वहीं दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज होगा। फिल्म में रणबीर कपूर ने राम, यश ने लंकापति रावण, साई पल्लवी ने सीता, अरुण गोविल ने राजा दशरथ, सनी देओल ने हनुमान और रवि दुबे ने लक्ष्मण का किरदार निभाया है। फिल्म में लारा दत्ता भी हैं, जो कैकेयी बनी हैं, वहीं रकुल प्रीत सिंह ने शूर्पणखा का किरदार निभाया है। फिल्म में और भी कई कलाकार हैं, जो अहम किरदारों में हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।