कुकिंग के कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ का नया अध्याय 31 जनवरी से शुरू होगा। लेटेस्ट प्रोमो में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, निया शर्मा, अर्जुन बिजलानी और सुदेश लहरी की एंट्री दिखाई गई है। अली गोनी खुशी से कहते हैं कि विक्की भइया वापस आ गए। अंकिता को देख कृष्णा भी बोल पड़ते हैं- भौजी आ गईं। अर्जुन को देख करण कुद्रा उनको गले लगा लेते हैं। लेकिन जब निया आती हैं तो अंकिता उनसे सुदेश लहरी के बारे में पूछती हैं। जिस पर वह कहती हैं, ‘मैं अपने पड़ोसी अर्जुन बिजलानी को अपना पार्टनर फिक्स करते आई हूं तो प्लीज इस शो पर गड़े मुर्दे मत उखाड़ो।’
‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में निया शर्मा-सुदेश लहरी
इसके बाद सुदेश लहरी कॉफिन में पैक होकर आते हैं और उसे तोड़ते हुए बाहर निकलते हैं। जिन्हें देखकर सब खुश हो जाते हैं। फिर शेफ हरपाल सिंह पहला डिश बताते हैं, जिसे बनाने में सबके पसीने छूट जाते हैं। जन्नत ने कहा- ‘थोड़ा रहम, हम अभी-अभी जीते हैं।’ उधर, निया कहती हैं कि वह इस शो के लिए बनी ही नहीं हैं क्योंकि उनसे वो जलेबी नहीं बन पाती।
‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में जोड़ियों की अदला-बदली
जोड़ियों की अदला बदली हुई है। करण कुंद्रा अब एल्विश यादव के पार्टनर बन गए हैं, जहां पर पहले ईशा मालविया थीं। वहीं, तेजस्वी प्रकाश की अर्जुन बिजलानी के साथ जोड़ी बनाई गई है। जिनके बीच ताल-मेल बनता नहीं, सिर्फ बिगड़ता दिखाई देता है। प्रोमो में अंकिता लोखंडे जब अपनी सुरीली आवाज में गाती हैं तो कृष्णा कहते हैं कि इससे अच्छे सुर में तो देबिना गाती थी। जिसके बाद एक्ट्रेस जोर से चिल्लाने लगती हैं।














