‘बॉर्डर 2’ एक्टर वरुण धवन इस वक्त अपनी इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर नजर आ रहे एक वीडियो में वरुण ट्रेन के अंदर लगे ग्रैब हैंडल से लटकते हुए नजर आ रहे हैं। ये हैंडल मेट्रो में ट्रैवल करने वाले यात्रियों के सहारे के लिए होता है।
इस तरह की नकल न करने की चेतावनी
वरुण धवन के इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमएमओसीएल) ने यात्रियों को चेतावनी देने वाले वीडियो को शेयर किया और एक्टर को टैग किया है। इस पोस्ट में कहा गया कि वीडियो में एक्शन फिल्मों की तरह एक डिस्क्लेमर होना चाहिए था, जिसमें लोगों को इस तरह की नकल न करने की चेतावनी दी गई हो। मेट्रो प्राधिकरण ने इस वीडियो को लेकर साफ कहा है कि ग्रैब हैंडल लटकने या एक्सरसाइज करने के लिए डिजाइन नहीं किए गए हैं, भले ही कैमरे पर यह मजेदार या कूल क्यों न लगे।
अपराध की गंभीरता के आधार पर जेल की भी सजा
एमएमएमओसीएल ने इस तरह के व्यवहार को असुरक्षित और गैरकानूनी कहा है। मेट्रो रेलवे (संचालन एवं रखरखाव) अधिनियम, 2002 के मुताबिक, मेट्रो की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या असुविधा पैदा करने वाले कृत्यों पर जुर्माना लगाया जा सकता है। गंभीर मामलों में, अपराध की गंभीरता के आधार पर जेल की भी सजा हो सकती है।
मेट्रो अथॉरिटी ने एक क्लियर मेसेज दिया है
मेट्रो अथॉरिटी ने अपने पोस्ट के आखिर में एक क्लियर मेसेज दिया है जिसमें कहा है कि मेट्रो में मेलजोल और यात्रा का आनंद लेना ठीक है, लेकिन असुरक्षित व्यवहार से बचना चाहिए। इसमें लिखा गया है, ‘तो दोस्तों, आराम से समय बिताएं, लेकिन ज्यादा देर तक फंसे न रहें। महा मुंबई मेट्रो में जिम्मेदारी से यात्रा करें।’
काफी सारे यूजर्स ने इसपर नाराजगी जाहिर की
मुंबई मेट्रो द्वारा वरुण धवन के मेट्रो कोच के अंदर पुल-अप्स करते हुए वायरल हुए वीडियो पर चेतावनी जारी करने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी सारी बातें कही हैं। कई इंटरनेट यूजर्स ने मेट्रो अथॉरिटी को सपोर्ट करते हुए कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन के नियमों का पालन सभी को करना चाहिए, जिसमें सेलिब्रिटीज भी शामिल हैं। काफी सारे यूजर्स ने इसपर नाराजगी जाहिर की है और महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तारीफ की।
लोगों ने पूछा- आप उस पर जुर्माना क्यों नहीं लगा रहे हैं?
कुछ यूजर ने X पर लिखा, ‘अगर यह दंडनीय अपराध है तो आप उस पर जुर्माना क्यों नहीं लगा रहे हैं? एक्चर्स को छूट क्यों मिल रही है? क्या इसलिए कि वे एक्टर हैं? अभी जुर्माना लगाओ।’













