लतीफ की चेतावनी
राशिद लतीफ ने एक यूट्यूब शो के दौरान कहा कि पाकिस्तान के पास इस समय ट्रम्प कार्ड है। उनका तर्क है कि यदि भारत और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमें आमने-सामने नहीं होंगी, तो विश्व कप की 50 प्रतिशत अहमियत और राजस्व खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान को साफ तौर पर कहना चाहिए कि वे बांग्लादेश के साथ हैं और इस विश्व कप में हिस्सा नहीं लेंगे। मौजूदा क्रिकेट सत्ता को चुनौती देने का इससे बेहतर अवसर नहीं मिलेगा, लेकिन इसके लिए एक मजबूत दिल की जरूरत है।’
सुरक्षा गारंटी पर ICC को घेरा
लतीफ ने आईसीसी के उस दावे पर भी सवाल उठाए जिसमें कहा गया था कि भारतीय धरती पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों को कोई खतरा नहीं है। लतीफ ने हैरानी जताते हुए कहा, ‘दुनिया की कोई भी एजेंसी यह गारंटी नहीं दे सकती कि कहीं कोई खतरा नहीं है। आईसीसी ऐसा कैसे कह सकता है? अतीत में भी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान मैचों के वेन्यू बदले गए हैं, तो इस बार बांग्लादेश के अनुरोध पर विचार क्यों नहीं किया जा रहा?’
प्रतिबंधों का खतरा, फिर भी स्टैंड लेने की मांग
पूर्व कप्तान ने स्वीकार किया कि आईसीसी के आयोजनों का बहिष्कार करने से पाकिस्तान पर भविष्य में भारी वित्तीय जुर्माना या प्रतिबंध लग सकते हैं। इसके बावजूद, उनका मानना है कि पाकिस्तान को केवल बातों तक सीमित रहने के बजाय ठोस कदम उठाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘पाकिस्तान ही वह कुंजी है जो विश्व कप को रोक सकती है।’ आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अल्टीमेटम देते हुए 24 घंटे का समय दिया था ताकि वे अपनी सरकार से चर्चा कर टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर सकें। जिसके बाद बांग्लादेश पीछे हट गया, उनकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया जा सकता है।














