जांच के घेरे में मोखलेसुर रहमान
पत्रकार रियासद आजिम द्वारा सोशल मीडिया पर इन आरोपों का खुलासा करने के बाद BCB की इंटीग्रिटी यूनिट ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बोर्ड के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि इन आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है। मोखलेसुर रहमान, जो चैपैनवाबागंज जिले से बोर्ड के सदस्य हैं और पिछले साल 6 अक्टूबर को ही निदेशक बने थे, अब जांच पूरी होने तक बोर्ड की रडार पर रहेंगे।
दिग्गज जांचकर्ता एलेक्स मार्शल संभाल रहे हैं कमान
खास बात यह है कि इस जांच का नेतृत्व एलेक्स मार्शल कर रहे हैं, जो पहले आईसीसी की इंटीग्रिटी यूनिट के प्रमुख रह चुके हैं। मार्शल पहले से ही पिछले बीपीएल सीजन में हुए भ्रष्टाचार की 900 पन्नों की एक बड़ी रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे हैं। अब मोखलेसुर रहमान का मामला भी उनके पास पहुंच गया है, जिससे बोर्ड के भीतर हड़कंप मचा हुआ है।
विवादों का केंद्र बना BPL
यह इस महीने में दूसरी बार है जब बीसीबी का कोई निदेशक विवादों में आया है। इससे पहले 15 दिसंबर को बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने बीपीएल मैचों का बहिष्कार कर दिया था। खिलाड़ियों की नाराजगी निदेशक एम. नजमुल इस्लाम द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर थी। हालांकि नजमुल को वित्त समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है, लेकिन उन्हें स्टेडियम के प्रेसिडेंट बॉक्स में देखे जाने पर खिलाड़ियों में अभी भी असंतोष है। भ्रष्टाचार और आपसी कलह के ये मामले ऐसे समय में सामने आ रहे हैं जब बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना लगभग नामुमकिन हो गया है। आईसीसी के साथ चल रहे टकराव और अब बोर्ड के भीतर भ्रष्टाचार के आरोपों ने बांग्लादेशी क्रिकेट की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी नुकसान पहुंचाया है।














