• Sports
  • वाशिंगटन सुंदर जाएंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ी को ठीक करने की कोशिश में BCCI

    नई दिल्ली: 7 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है। उससे पहले मेजबान देश भारत को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए थे। वह साइड स्ट्रेन के चलते वनडे सीरीज और इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 15, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: 7 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है। उससे पहले मेजबान देश भारत को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए थे। वह साइड स्ट्रेन के चलते वनडे सीरीज और इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। अब सुंदर वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा हैं। उनका विश्व कप खेलना भी अब संदिग्ध लग रहा है। हालांकि, बीसीसीआई जल्द ही सुंदर को रिकवर करने की कोशिश करेगी और उनको वर्ल्ड कप से पहले फिट करना चाहेगी।

    सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाएंगे सुंदर

    टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक वाशिंगटन सुंदर की चोट ‘गंभीर’ है और वह रिहैबिलिटेशन के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाएंगे। घटना की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया “शुरुआती आकलन और प्रभाव एक सामान्य ‘साइड स्ट्रेन’ जैसा था। लेकिन इस स्तर पर यह उससे कहीं अधिक गंभीर लग रहा है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जांच के बाद ही उनके ठीक होने को लेकर ज्यादा स्पष्टता मिल पाएगी। वह इस वीकेंड तक केंद्र पहुंचेंगे। इसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनपर काम करेगी। इस समय उन्हें काफी दर्द है और यह एक ‘एक्यूट इंजरी’ (गंभीर चोट) है। लेकिन चोट की ग्रेडिंग और अन्य विवरण सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ही पता चलेंगे, जो बाद में विभिन्न रिटर्न टू प्ले प्रोटोकॉल तय करेंगे।’ बता दें कि 31 जनवरी तक टीमें अपने वर्ल्ड कप स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं।

    बीसीसीआई ऑफीशियल ने कहा, ‘सुंदर काफी अहम खिलाड़ी हैं। वह तीन फॉर्मेट प्लेयर हैं। वनडे सीरीज से पहले उन्होंने डॉमेस्टिक मैच भी खेले थे। आखिरी चीज जो आप चाहेंगे कि उनको वापस लाने में जल्दबाजी करना। मेडिकल टीम को यह देखना होगा कि यह सिर्फ साइड स्ट्रेन है या रिब्स में कोई दिक्कत है। कोई एक्सपर्ट ही इसका उत्तर दे सकता है।’

    उन्होंने कहा, ‘अगर आपको याद होगा मैनेजमेंट शुभमन गिल के साथ काफी धैर्य बनाया हुआ था जब उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान डेंगू हुआ था। ऑस्ट्रेलिया अपने साथ चोटिल ट्रेविस हेड लेकर आए थे और उन्होंने किसी रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की थी। अगर ऐसी संभावना होगी कि सुंदर टूर्नामेंट के दूसरे हिस्से में भी कमबैक कर सकते हैं तो थिंक टैंक उनके साथ बना रहेगा। लेकिन, अगर जांच के बाद ऐसा लगेगा कि समय के साथ सुंदर ठीक नहीं हो पाएंगे तो जरूर सिलेक्टर्स प्लान बी लेकर आएंगे।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।