• Sports
  • विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम का ऐलान, रोहित शर्मा की वापसी, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

    मुंबई : मुंबई की विजय हजारे ट्रॉफी टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें सबसे बड़ा आकर्षण पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी है। रोहित शुरुआती दो मैचों में खेलते नज़र आएंगे, जहां वह 24 दिसंबर को सिक्किम और 26 दिसंबर को उत्तराखंड के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। उनकी यह भागीदारी बीसीसीआई के


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 20, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    मुंबई : मुंबई की विजय हजारे ट्रॉफी टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें सबसे बड़ा आकर्षण पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी है। रोहित शुरुआती दो मैचों में खेलते नज़र आएंगे, जहां वह 24 दिसंबर को सिक्किम और 26 दिसंबर को उत्तराखंड के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। उनकी यह भागीदारी बीसीसीआई के उस नए नियम के तहत जरूरी है, जिसके अनुसार सभी नेशनल टीम के खिलाड़ियों को कम से कम दो घरेलू वनडे मैचों में खेलना होगा, बशर्ते वे चोटिल न हों। रोहित का टीम में होना न केवल मुंबई के लिए एक बड़ा बूस्ट है, बल्कि यह घरेलू क्रिकेट के स्तर को भी ऊंचा उठाएगा। टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई है।

    टीम के बड़े सितारों में शामिल सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे इस बार शुरुआती स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। यशस्वी जायसवाल वर्तमान में पेट की गंभीर बीमारी के कारण पुणे के एक अस्पताल में भर्ती हैं, जो उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान हुई थी। चयन समिति के अध्यक्ष संजय पाटिल ने स्पष्ट किया है कि मेडिकल टीम से अनुमति मिलते ही यशस्वी को टीम में वापस शामिल कर लिया जाएगा। वहीं, अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण शुरुआती मैचों से आराम मांगा है और उनके कुछ समय बाद टीम से जुड़ने की संभावना है।

    टीम में नए खिलाड़ियों को मिला मौका

    मुंबई की इस टीम में अनुभवी और युवा प्रतिभाओं का अच्छा संतुलन देखने को मिल रहा है। चयनकर्ताओं ने ओपनर ईशान मुलचंदानी को पहली बार टीम में शामिल कर एक बड़ा मौका दिया है। इसके अलावा, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में रहे सरफराज खान (329 रन) और उनके छोटे भाई मुशीर खान भी टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देंगे। युवा बल्लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी पर चयनकर्ताओं ने भरोसा बरकरार रखा है, जबकि शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में गहराई नजर आ रही है।

    विजय हजारे ट्रॉफी का शेड्यूल

    विजय हजारे ट्रॉफी का ग्रुप स्टेज 24 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक चलेगा। मुंबई को एलीट ग्रुप सी में रखा गया है, जिसके सभी मैच जयपुर में खेले जाएंगे। इस ग्रुप में मुंबई का मुकाबला सिक्किम, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और गोवा जैसी टीमों से होगा। यह टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ियों के लिए 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले अभ्यास का एक बेहतरीन मौका साबित होगा। विराट कोहली के भी दिल्ली की टीम से खेलने की उम्मीद है, जिससे इस बार का घरेलू सीजन काफी रोमांचक होने वाला है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।