यह भारत के लिए अच्छे संकेत हैं। 14 साल के सूर्यवंशी लगातार अपने नाम का डंका बजा रहे हैं और अब वह अंडर 19 टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। जिस तरह से उनका बल्ला बोल रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि उनको कप्तानी भी रास आ रही है।
दूसरे यूथ वनडे में ठोकी थी तूफानी फिफ्टी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे यूथ वनडे में भी वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक पारी खेली थी। उन्होंने सिर्फ 19 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। सूर्यवंशी ने दूसरे यूथ वनडे में 250 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंद में 68 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 10 छक्के और 1 चौका देखने को मिला था।
वैभव सूर्यवंशी जिस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, उसमें अपनी छाप छोड़ रहे हैं। उन्होंने भारत की घरेलू टी20 लीग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भाग लिया, उसमें भी उन्होंने शतक जड़ा। फिर विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हुए उन्होंने अरुणाचल के खिलाफ 36 गेंद में सेंचुरी लगाई। वैभव ने भारत के लिए इमर्जिंग एशिया कप और अंडर 19 एशिया कप खेलते हुए भी शतक बनाया था। उससे पहले आईपीएल में भी उन्होंने तूफानी शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं। 14 साल की उम्र में वैभव ने क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।














