ऋषभ पंत को बाहर करने से खुश नहीं दिग्गज
टी20 टीम से पंत की लंबी अनुपस्थिति के बावजूद, न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर इयान स्मिथ इस फैसले से सहमत नहीं हैं। स्मिथ ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘मैं किसी भी दिन ऋषभ पंत को अपनी टीम में चुनूंगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे आश्चर्य है कि ऋषभ पंत यहां नहीं हैं। वह एक अद्भुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। वह मैच जिता सकते हैं। टी20 खिलाड़ियों में यही होना चाहिए। उन्हें मैच जिताने वाला होना चाहिए। वह एक मैच विनर हैं।’
संजू सैमसन को टीम में लाना सही फैसला
हालांकि, स्मिथ का मानना है कि सैमसन को ओपनर के तौर पर वापस लाना और शुभमन गिल को ड्रॉप करना सही फैसला था। स्मिथ ने कहा कि टीमें संतुलन के बारे में होती हैं। उन्होंने समझाया कि टीम में बहुत ज्यादा ऐसे खिलाड़ियों के लिए जगह नहीं होती जो सिर्फ एक ही काम करते हों यानी या तो बल्लेबाजी या सिर्फ गेंदबाजी। असली बात सही मिश्रण खोजना है।
स्मिथ का मानना है कि सैमसन और टिम सीफर्ट जैसे खिलाड़ियों की बल्लेबाजी उनकी मुख्य ताकत है और वे टीम को संतुलन प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि आजकल विकेटकीपर आमतौर पर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते थे, लेकिन अब उन्हें अपनी अहमियत साबित करने के लिए टॉप चार में बल्लेबाजी करनी पड़ती है। उनकी मुख्य ताकत उनकी बल्लेबाजी होती है। उनकी दूसरी ताकत उनकी विकेटकीपिंग होती है।














