टैक्सटाइल बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम करीब 23.3 मिलियन शेयर रहा जो औसत वीकली वॉल्यूम से करीब नौ गुना ज्यादा है। जुलाई से दिसंबर के बीच कंपनी के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव दिखा था। पिछले साल इसमें 22 फीसदी गिरावट आई थी जो 2022 के बाद इसमें सबसे बड़ी सालाना गिरावट थी। 1986 में स्थापित इस इंटिग्रेटेड कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है।
मुकेश अंबानी को ₹3,93,97,60,39,000 की चपत, गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में टॉप 20 से बाहर
रिलायंस की हिस्सेदारी
साल 2020 में रिलायंस इंडस्ट्रीज और जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन ने दिवालिया प्रोसेस में इसे खरीदा था। सितंबर तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक इस कंपनी में रिलायंस की 40% हिस्सेदारी है जबकि जेएम फाइनेंशियल एआरसी की 34.99% हिस्सेदारी है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 23.50 रुपये है। कंपनी का शेयर पिछले साल 8 जुलाई को इस स्तर पर पहुंचा था। 2.41 बजे यह 2.96% की तेजी के साथ 16.33 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।













