• Sports
  • श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की T20 टीम का ऐलान, बाबर आजम-शाहीन अफरीदी और मुहम्मद रिजवान स्क्वाड में नहीं

    नई दिल्ली: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच श्रीलंका में 3 मैच की टी20 सीरीज होने वाली है, जिसका आगाज 7 जनवरी से होगा। तीनों मैच डांबुला में खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की अनाउंसमेंट कर दी है। हालांकि, इस टीम में पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम, शाहीन


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 28, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच श्रीलंका में 3 मैच की टी20 सीरीज होने वाली है, जिसका आगाज 7 जनवरी से होगा। तीनों मैच डांबुला में खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की अनाउंसमेंट कर दी है। हालांकि, इस टीम में पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, मुहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ नहीं हैं।

    बता दें कि ये सभी प्लेयर्स इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रहे हैं। संभवत: इसी वजह से वे श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुहम्मद रिजवान वैसे भी पाकिस्तान की टी20 टीम का हिस्सा लंबे समय से नहीं हैं। वहीं शाहीन अफरीदी बिग बैश में खेलते हुए चोटिल हो गए थे। रिपोर्ट्स हैं कि शाहीन बिग बैश लीग से भी चोट के चलते बाहर हो सकते हैं।

    शदाब खान की टीम में वापसी

    अनुभवी ऑलराउंडर शदाब खान की टी20 टीम में वापसी हो गई है। शदाब ने पाकिस्तान के लिए आखिरी बार जून में खेला था। उसके बाद शदाब के शोल्डर की सर्जरी हुई थी। फिर उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिहैबिलिटेशन किया। शदाब भी बिग बैश लीग में खेल रहे हैं। वहीं अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज ख्वाजा नफे को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

    पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 सीरीज का शेड्यूल

    पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज 7 जनवरी से शुरू होगी। दूसरा टी20 9 तो तीसरा टी20 11 जनवरी को खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से पाकिस्तान के लिए यह सीरीज काफी अहम होगी। बता दें कि 7 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाला है। पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले श्रीलंका के कोलंबो में खेलेगी।

    3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का स्क्वाड

    पाकिस्तान टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, सईम अयूब, साहबजादा फरहान, फखर जमां, शादाब खान, फहीम अशरफ, मुहम्मद नवाज, अबरार अहमद, उस्मान तारिक, उस्मान खान, ख्वाजा नफे, नसीम शाह, सलमान मिर्जा और मुहम्मद वसीम जूनियर।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।