कुछ ही महीनों में लगना शुरू होंगे बॉडी स्कैनर
सूत्रों ने बताया कि इसी साल इन फुल बॉडी स्कैनर के लगने की उम्मीद है। इसके लिए सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है। कुछ ही महीनों में इन्हें संसद भवन में लगाना शुरू कर दिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि बॉडी स्कैनर की जांच से संसद भवन परिसर में प्रवेश करने वाले या फिर लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई देखने के लिए पार्लियामेंट बिल्डिंग में घुसने वाले किसी भी बाहरी शख्स को बिना इसकी जांच के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। हालांकि, बॉडी स्कैनर में सांसदों के लिए छूट रहेगी। उन्हें इससे होकर नहीं गुजरना होगा।
संसद के चारों ओर लगाया जा रहा ये खास डिवाइस
इसके अलावा संसद भवन की चार दीवारी से कूदकर कोई अराजक तत्व अंदर न जा सके। इसके लिए संसद भवन की चार दीवारों को और सुरक्षित बनाने के लिए यहां पैरीमीटर इंट्यूशन डिटेक्शन सिस्टम (PIDS) लगाया जा रहा है। इसके लिए कुछ सिस्टम लगा भी दिया गया है। जबकि और कुछ एडवांस सिस्टम को लगाने की प्रक्रिया जारी है। इस सिस्टम के पूरी तरह से लगने के बाद फिर किसी ने अगर संसद भवन की बाउंड्री वॉल को कूदने की कोशिश की तो वहां लगा सिस्टम तुरंत अलार्म जनरेट कर देगा।














