X की गलती और सरकार की सख्ती
रिपोर्ट्स के मुताबिक X ने अपने एआई टूल के गलत इस्तेमाल पर गलती को स्वीकार किया है और आगे भारतीय कानून का पालन करने की बात भी कही है। जानकारी के मुताबिक करीब 3,500 अश्लील और अभद्र पोस्ट के साथ-साथ 600 से ज्यादा अकाउंट्स को डिलीट किया गया है। बता दें कि इससे पहले आईटी मंत्रालय यानी कि MeitY की ओर से X को कड़े शब्दों में पत्र लिखकर कहा गया था कि उनके प्लेटफॉर्म पर एआई से बनाए गए कंटेंट को ठीक से मॉडरेट नहीं किया जा रहा है। इसके साथ-साथ सरकार ने X को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कार्रवाई करने की मांग भी की थी। जिसके बाद X ने सरकार को जवाब दिया था लेकिन सरकार से उसे नाकाफी बताया।
दुनियाभर में मचा है हंगामा
बता दें कि Grok के चलते X को लेकर दुनियाभर में हंगामा मचा है। X पर सख्ती करने वालों में सिर्फ भारत ही नहीं है। यूके और इंडोनेशिया जैसे देश पहले ही X को ब्लॉक करने की बात कह चुके हैं। यही वजह है कि अब एलन मस्क की कंपनी X ढ़ीली पड़ती दिख रही है।
Grok की समस्या क्या है?
Grok जिस कंपनी का एआई है उसके मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बहुत पैरवी करते हैं। यही वजह है कि जहां दूसरे तमाम एआई मॉडल अश्लील कंटेट जेनरेट करने को लेकर सख्त गाइडलाइन फॉलो करते हैं, वहीं Grok इस तरह के मामलों में लचीला रवैया अपनाता है। हालांकि अब इसका नुकसान कंपनी उठा रही है क्योंकि X पर यूजर्स ने महिलाओं और नाबालिगों के कपड़े Grok की मदद से डिजिटली उतरवाना शुरू कर दिया था। इसके बाद तमाम देशों की सरकारें X और उसके एआई Grok को लेकर सख्त हुई हैं।













