• Business
  • सरकारी कर्मचारियों को डीडीए दे रहा 25% छूट, कब तक उठा सकते हैं फायदा, कितनी है कीमत?

    नई दिल्ली:दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए ने शुक्रवार को कर्मयोगी आवास योजना का ब्रॉशर लॉन्च किया। डीडीए के अनुसार, स्कीम में ‘पहले आओ पहले पाओ’ के तहत फ्लैट मिलेंगे। फ्लैट की बुकिंग 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। सरकारी कर्मचारियों को 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। यह स्कीम सिर्फ सरकारी कर्मचारियों


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 20, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली:दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए ने शुक्रवार को कर्मयोगी आवास योजना का ब्रॉशर लॉन्च किया। डीडीए के अनुसार, स्कीम में ‘पहले आओ पहले पाओ’ के तहत फ्लैट मिलेंगे। फ्लैट की बुकिंग 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। सरकारी कर्मचारियों को 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। यह स्कीम सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए है। यह स्कीम सिर्फ केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, पब्लिक सेक्टर बैंक, लोकल बॉडीज, ऑटोनोमस बॉडी, यूनिवर्सिटी और इसी तरह के सरकारी इंस्टिट्यूट्स के कर्मचारियों के लिए है।

    सरकार कर्मचारी डीडीए की इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और सैंपल फ्लैट्स भी देख सकते हैं। ये सभी फ्लैट नरेला के पॉकेट-9, सेक्टर ए 1 से ए4 में हैं। इसमें 1 बीएचके, 2 बीएचके और 3 बीएचके फ्लैट्स शामिल हैं। स्कीम 31 मार्च 2026 को बंद हो जाएगी। 3बीएचके फ्लैट बुकिंग के लिए दस लाख, 2 बीएचके के लिए चार लाख और 1 बीएचके के लिए बुकिंग अमाउंट 50 हजार रुपये है। सभी फ्लैट्स रेडी टु मूव हैं। डीडीए के मुताबिक डिमांड कम-अलॉटमेंट लेटर जारी होने के 60 दिनों में फ्लैट की पूरी कीमत देनी होगी। इसके बाद भी 30 दिन तक फ्लैट की कीमत दी जा सकती है, लेकिन इस पर 10 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज लगेगा।

    बिना बिके 34 हजार फ्लैट्स ने बिगाड़ा DDA का बजट, देख लीजिए कहां-कितने फ्लैट्स हैं खाली?

    कितनी है कीमत?

    आमतौर पर फ्लैट बुक करवाने के 24 घंटों के अंदर डिमांड-कम-अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जाता है। यह ऑनलाइन जारी होगा। इसकी जानकारी SMS और ईमेल के जरिए दी जाएगी। स्कीम में कुल 1168 फ्लैट्स हैं। 1 बीएचके के फ्लैट्स की कीमत डिस्काउंट के बाद 34.03 से 34.26 लाख रुपये, 2 बीएचके की कीमत 79.81 से 88.16 लाख रुपये और 3बीएचके की कीमत 1.14 से 1.27 करोड़ रुपये है।

    इस योजना का मकसद सरकारी और PSU कर्मचारियों के लिए एक साथ रहने की जगह बनाना है। इससे वे एक ही इलाके में अपने पड़ोसियों के साथ रह सकेंगे। एक अधिकारी के मुताबिक डीडीए ने पहले भी सरकारी कर्मचारियों को डिस्काउंट रेट पर फ्लैट्स दिए हैं। लेकिन यह पहली बार है जब कुछ खास पॉकेट्स सिर्फ उनके लिए रिजर्व हैं।

    Navbharat Timesदिल्ली का ड्राफ्ट मास्टर प्लान हुआ 4 साल लेट, कई प्रोजेक्ट अटके

    मेट्रो सुविधा

    नरेला में फ्लैट्स की बिक्री बढ़ाने के लिए डीडीए कई कदम उठा रहा है। इनमें डीटीसी बस रूट बढ़ाना, फ्लैट्स को मिलाने की इजाजत देना और खरीदारों को फर्स्ट-कम-फर्स्ट-सर्व बेसिस पर अलॉटमेंट देना शामिल है। नरेला में पुलिस इन्फ्रास्ट्रक्चर, एक हॉस्पिटल, डीटीसी टर्मिनल और एक एजुकेशन हब के लिए भी जमीन आवंटित की गई है। इस इलाके से एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए अर्बन एक्सटेंशन रोड-II पहले ही शुरू हो चुकी है। साथ ही रिठाला-नरेला मेट्रो को भी हरी झंडी मिल चुकी है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।