सलमान जिनसे करीब हैं, उनके साथ अपनापन जताने के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं। सलमान खान अपने बर्थडे पर रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख को भेल पुरी परोसते हुए दिखे थे। सलमान जब भेल बना रहे थे तो इस मोमेंट को जेनेलिया ने कैप्चर कर लिया और अब उन्होंने भाईजान के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
जेनेलिया बोलीं- सलमान खान जैसा कोई नहीं
जेनेलिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘सलमान खान जैसा कोई नहीं, वो आपको घर जैसा महसूस कराने और खास महसूस कराने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। इस बार उन्होंने बेहद स्वादिष्ट भाऊची भेळ परोसी है। हम आपसे प्यार करते हैं!’ इस वीडियो पर लोगों ने बतौर होस्ट सलमान की जमकर तारीफ की है।
रितेश देशमुख के लिए बनाते दिख भेल
इस वीडियो में सलमान के सामने रितेश देशमुख भी खड़े दिख रहे हैं जिनके लिए वो इतनी मेहनत से भेल बना रहे हैं। बता दें कि सलमान के इस बर्थडे सेलिब्रेशन पर संजय दत्त, करिश्मा कपूर, मीका सिंह, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, आदित्य रॉय कपूर और तमाम बॉलीवुड के सितारे इस पार्टी में शामिल हुए थे।
पूरा खान परिवार हुआ शामिल
वहीं खान परिवार के सभी सदस्य भी इस पार्टी में मौजूद थे जिनमें अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा अपनी बेटी के साथ, सलीम खान, सलमा खान, सोहेल खान, अर्पिता खान शर्मा, आयुष शर्मा , निर्वाण खान, अरहान खान और अन्य लोग भी में शामिल हुए।














