यह वीडियो घर के आरामदायक माहौल में रेकॉर्ड किया गया है, जिसमें सलमान बच्चों के साथ बैठकर गाना गाते दिखते हैं। बच्चे पूरे मन से उनकी धुन का साथ देते हैं, जो वीडियो को और भी प्यारा बना देता है।
‘मातृभूमि’ गाना बहुत कम समय में फैन्स का पसंदीदा
24 जनवरी को रिलीज हुआ ‘मातृभूमि’ गाना बहुत कम समय में फैन्स का पसंदीदा बन गया। यह गाना देशभक्ति को बड़े दिखावे की बजाय परिवार से जुड़े भावनात्मक और सच्चे पलों के जरिए महसूस कराता है।
‘बैटल ऑफ गलवान’ 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी
‘मातृभूमि’ को हिमेश रेशमिया ने म्यूजिक दिया है और इसे अरिजीत सिंह व श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज़ दी है। गाने का म्यूज़िक सलमान खान फिल्म्स म्यूज़िक लेबल के तहत रिलीज़ हुआ है, जबकि सोनी म्यूज़िक इंडिया इसकी आधिकारिक म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर है। सलमान खान द्वारा निर्मित और अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
पिता की बायॉपिक पर हो रहा प्लानिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान अपने पिता और फिल्म इंडस्ट्री के स्क्रीनराइटर सलीम खान की जिंदगी पर आधारित बायोपिक फिल्म का प्रोडक्शन करने जा रहे हैं। दरअसल सलमान चाहते हैं कि यह फिल्म उनके पिता की जिंदगी में ही बने ताकि उनकी कहानी खुद उन्हीं की जुबानी बड़े पर्दे पर दिखाई जा सके।














