दोनों देशों के बीच रिश्तों की अहमियत
इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी है। वीडियो में पिछले एक साल में हुई अहम डिप्लोमैटिक मुलाकातों और समझौतों को दिखाया गया था। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 की शुरुआत में वॉशिंगटन दौरे के दौरान व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के विजुअल्स शामिल हैं। दोनों नेताओं को वाइट हाउस में बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। ये इस बात पर जोर देता है कि मुश्किल ग्लोबल माहौल के बावजूद दोनों पक्षों ने हाई-लेवल बातचीत को कितनी अहमियत दी।
भारत के साथ डिफेंस संबंधों की मजबूती
इस मोंटाज में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर की अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो के साथ मुलाकात भी दिखाई गई है। दिखाए गए मुख्य हाइलाइट्स में से एक है अमेरिका-भारत प्रमुख रक्षा साझेदारी के फ्रेमवर्क के 10-साल के अपडेट पर हस्ताक्षर, जो रक्षा और सुरक्षा में लगातार सहयोग को दर्शाता है।
वीडियो में एक और अहम पल है अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भारत दौरा। फुटेज में प्रधानमंत्री मोदी अपने आधिकारिक आवास पर वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके बच्चों की मेजबानी करते हुए दिख रहे हैं, जो लोगों से लोगों के बीच और नेतृत्व स्तर के संबंधों पर दिए गए जोर का संकेत देता है।
स्पेस और अर्थ साइंस पर जोर
वीडियो में स्पेस और अर्थ साइंस में सहयोग पर भी जोर दिया गया है। इसमें NISAR सैटेलाइट की लॉन्चिंग भी शामिल है। इसमें ट्रंप प्रशासन के तहत सर्जियो गोर को भारत में अगला अमेरिकी राजदूत नियुक्त किए जाने का भी जिक्र है। दूतावास का यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी जटिल रहे हैं।
इसमें पूरे साल सहयोग और टकराव दोनों देखने को मिले हैं। जहां रणनीतिक जुड़ाव जारी रहा है, वहीं व्यापार तनाव और तीखी बयानबाजी ने कई बार संबंधों में तनाव पैदा किया है। इसके बावजूद, दोनों पक्षों ने बार-बार इस साझेदारी के लंबे समय के महत्व पर जोर दिया है।














