• Entertainment
  • साल 2025 में इन 7 स्टार किड्स में से तीन ने मार ली बड़ी बाजी, 4 नए कलाकारों के हाथ लगी मायूसी

    साल 2025 बॉलीवुड में नए सितारों और स्टार किड्स के लिए स्पेशल रहा क्योंकि इस साल कई नए एक्टर्स और फिल्मी सितारों के बच्चों ने इंडस्ट्री में एंट्री मारी। किसी ने बायोपिक फिल्मों से तो किसी ने लव एंगल और क्राइम-थ्रिलर से तो किसी ने वेब सीरीज में अपना हाथ आजमाया। ये कहने में हर्ज


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 20, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    साल 2025 बॉलीवुड में नए सितारों और स्टार किड्स के लिए स्पेशल रहा क्योंकि इस साल कई नए एक्टर्स और फिल्मी सितारों के बच्चों ने इंडस्ट्री में एंट्री मारी। किसी ने बायोपिक फिल्मों से तो किसी ने लव एंगल और क्राइम-थ्रिलर से तो किसी ने वेब सीरीज में अपना हाथ आजमाया। ये कहने में हर्ज नहीं कि साल 2025 बॉलीवुड के लिए स्टार किड्स का साल रहा। इस साल कई नए एक्टर्स ने डेब्यू किया। कुछ ने दमदार एक्टिंग से सफलता हासिल की, तो कुछ को दर्शकों से मिक्स्ड और किसी को निराशाजनक रिएक्शन मिले।

    स्टार किड्स के डेब्यू और नेपोटिज्म की बहस के बीच कई स्टार किड्स ने अपना टैलेंट साबित किया। इन स्टार किड्स ने साबित किया कि सिर्फ परिवार का नाम ही काफी नहीं है। आर्यन खान से लेकर अहान पांडे तक, इन स्टार किड्स के डेब्यू ने पर्दे पर धमाल मचाया।

    आर्यन खान

    साल 2025 में डेब्यू करने वाले स्टार किड्स की रिपोर्ट कार्ड पर नजर डालें तो पहला नाम आता है आर्यन खान का। शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन ने डायरेक्शन की राह चुनी। आर्यन की डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को रिलीज हुई। इस सीरीज को आर्यन ने लिखा है, को-प्रड्यूस और डायरेक्शन किया। सीरीज बॉलीवुड की चकाचौंध और इंडस्ट्री के अंदर की कहानी है। यह साल की सबसे चर्चित डेब्यू बनी, जिसे दुनिया भर में फैन्स ने पसंद किया और क्रिटिक्स से जमकर तारीफ भी मिली।

    अहान पांडे

    अनन्या पांडे के चचेरे भाई और चंकी पांडे के भतीजे अहान ने मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ से डेब्यू किया। फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई। अहान की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया और वह रातोंरात स्टार बन गए। अहान का डेब्यू ब्लॉकबस्टर रहा।

    राशा थडानी

    रवीना टंडन की लाडली राशा थडानी ने भी इसी साल एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। अभिषेक कपूर की पीरियड ड्रामा ‘आजाद’ से उन्होंने डेब्यू किया। 17 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म में राशा की डांस और एक्टिंग, खासकर गाने ‘उई अम्मा’ को पसंद किया गया। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में असफल रही। फिल्म फ्लॉप रही।

    अमन देवगन

    अजय देवगन के भतीजे अमन ने भी ‘आजाद’ से ही डेब्यू किया। यह फिल्म अमान और राशा दोनों की पहली फिल्म रही। फिल्म में अजय देवगन का सपोर्टिंग रोल था। अमान की एक्टिंग को कुछ खास रिएक्शन नहीं मिला। फिल्म का प्रदर्शन कमजोर रहा।

    शनाया कपूर

    संजय कपूर की बेटी शनाया ने ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से डेब्यू किया। शनाया की पहली फिल्म एक्टर विक्रांत मैसी के साथ आई। फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हुई। शनाया की एक्टिंग को भी कोई खास नहीं बताया गया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

    इब्राहिम अली खान

    सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम ने ‘नादानियां’ से डेब्यू किया। फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर नजर आईं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई यह रोमांटिक कॉमेडी नेगेटिव रिव्यूज के साथ फ्लॉप रही।

    सारा अर्जुन

    एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट रोल प्ले करने वाली सारा ने भी इसी साल डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म ही ब्लॉकबस्टर रही। एक्टर अर्जुन की बेटी सारा ने ‘धुरंधर’ से लीड डेब्यू किया। फिल्म में वह रणवीर सिंह के अपोजिट हैं। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई और 350 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है। फिल्म में सारा की परफॉर्मेंस डिसेंट रही।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।