• Business
  • साल 2026 में मिलेगा सरप्राइज, भारत की ग्रोथ सबको चौंकाएगी, नीलेश शाह का इशारा किस तरफ?

    नई दिल्ली: कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह का मानना है कि पिछले कुछ सालों में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी के बाद अब निवेशकों को अगले साल यानी 2026 में थोड़ी धीमी रफ्तार के लिए तैयार रहना चाहिए। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि 2026 में भी शेयर बाजार से


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 31, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह का मानना है कि पिछले कुछ सालों में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी के बाद अब निवेशकों को अगले साल यानी 2026 में थोड़ी धीमी रफ्तार के लिए तैयार रहना चाहिए। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि 2026 में भी शेयर बाजार से अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद है, लेकिन पिछले कुछ सालों की असाधारण तेजी को देखते हुए उम्मीदों को थोड़ा कम रखना होगा।

    कोटक म्यूचुअल फंड की 2026 की वार्षिक बाजार आउटलुक रिपोर्ट में शाह ने बताया कि दुनिया की अर्थव्यवस्था एक ऐसे दौर में प्रवेश कर रही है जहां सरकार की नीतियां (फिस्कल पॉलिसी) आगे बढ़कर नेतृत्व करेंगी, जबकि मौद्रिक समर्थन (मोनेटरी सपोर्ट) धीरे-धीरे कम हो रहा है। ब्याज दरों में कटौती शुरू हो गई है, लेकिन वह माहौल अब नहीं रहा जिसने पहले शेयर बाजार में इतनी बड़ी तेजी लाई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक शाह ने कहा कि दुनिया की ग्रोथ पॉजिटिव रहेगी, लेकिन 2026 में 2025 की तुलना में थोड़ी धीमी हो सकती है।
    जापान को पीछे छोड़ भारत बना चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, टैरिफ के साये में मिली रॉकेट सी रफ्तार

    कई जोखिमों के बारे में बताया

    शाह ने आने वाले साल में वैश्विक बाजारों को प्रभावित करने वाले कई जोखिमों के बारे में बताया, जिनमें महंगाई, टेक्नोलॉजी में बड़े बदलाव और भू-राजनीतिक तनाव शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक बाजार के लिए मुख्य जोखिम डी-डॉलरराइजेशन (डॉलर का प्रभाव कम होना) और महंगाई का वापस आना है। साथ ही उन्होंने एआई के बुलबुले और और अमेरिका-चीन की प्रतिद्वंद्विता को लेकर भी बात कही।

    भारत पर पड़ेगा चीन का असर

    चीन के बारे में शाह ने कहा कि देश की आर्थिक तरक्की के बावजूद शेयर बाजारों में लंबे समय से उतार-चढ़ाव बना हुआ है। उन्होंने बताया कि बार-बार आने वाले तेजी और मंदी के चक्रों ने निवेशकों के लिए लंबे समय में धन बनाने की क्षमता को सीमित कर दिया है। शाह ने कहा, ‘अगर आप आज के CSI 300 इंडेक्स को देखें, तो यह 17 साल पहले जिस स्तर पर था, उसी के आसपास कारोबार कर रहा है।’ उन्होंने आगे कहा कि चीन में कोई भी बड़ी गिरावट वैश्विक पूंजी को भारत जैसे वैकल्पिक बाजारों की ओर धकेल सकती है।

    2026 में भारत की ग्रोथ का अनुमान

    शाह का मानना है कि पिछले एक दशक में भारत का ढांचागत बदलाव, जो कभी ऊंची महंगाई और तनावग्रस्त बैंकों से शुरू होकर अब मैक्रो स्थिरता (macro stability) और मजबूत बैलेंस शीट तक पहुंचा है, भारत को वैश्विक झटकों के खिलाफ मजबूती देता है। हालांकि, उन्होंने अवास्तविक ग्रोथ की उम्मीदों के खिलाफ चेतावनी दी। शाह ने कहा कि कुल मिलाकर भारत मिड सिंगल डिजिट में ग्रोथ करता रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था होगी, लेकिन डबल-डिजिट ग्रोथ में जाना मुश्किल है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।