• Technology
  • सेकंड हैंड फोन खरीद रहे हैं? पहले कर लें वेरिफाई

    सेल पर्चेज की साइट या सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर बेशक सेकंड हैंड फोन की बेस्ट डील मिल रही हो। लेकिन बेस्ट ऑफर के चक्कर में सेकंड हैंड फोन खरीदने से पहले अच्छे से वेरिफाई जरूर कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आपके लिए रिस्की भी हो सकता है। इस संबंध में चार


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 25, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    सेल पर्चेज की साइट या सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर बेशक सेकंड हैंड फोन की बेस्ट डील मिल रही हो। लेकिन बेस्ट ऑफर के चक्कर में सेकंड हैंड फोन खरीदने से पहले अच्छे से वेरिफाई जरूर कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आपके लिए रिस्की भी हो सकता है। इस संबंध में चार दिन पहले 18 जनवरी को DoT (दूरसंचार विभाग) ने पब्लिक के लिए अलर्ट मैसेज जारी किया है। जिसमें कहा है कि ‘यूज्ड किया हुआ फोन देखने में तो अच्छा लग सकता है, लेकिन क्या यह सेफ डील है? चोरी या ब्लॉक हुए डिवाइस से बचने के लिए यूज किया हुआ फोन खरीदने से पहले हमेशा IMEI(International Mobile Equipment Identity) वेरिफाई करें। जागरूक रहें और सुरक्षित फैसले लें’। यह पब्लिक अवेयरनेस मैसेज ऐसे समय में जारी हुआ है जब गणतंत्र दिवस को लेकर देश भर में सुरक्षा एजेंसियां किसी भी खतरे से निपटने के लिए हाई अलर्ट मोड पर हैं।

    सेकंड हैंड फोन खरीदने से पहले रहें सावधानी बरतें

    IFSO डीसीपी विनीत कुमार ने बताया कि अगर आप सेकंड हैंड फोन खरीद रहे हैं तो सतर्कता जरूर बरतें। कहीं फोन चोरी या अन्य अवैध गतिविधि से लिंक हो सकता है। सेकंड फोन खरीदा। अगर आईएमईआई नंबर किसी भी तरह के क्राइम से लिंक है कि तो उसकी जवाबदेही फोन खरीदने वाली की भी होगी। इसके लिए जरूरी सलाह है कि संचार साथी ऐप पर चेक कर लें। जब भी खरीदें तो आईएमईआई पर चैक जरूर कर लें। चोरी हुआ होगा या किसी वजह से है। इसके लिए आप सिंपल टिप्स से पता कर सकते हैं। पहले आप ceir.sancharsaathi.gov.in/ पर जाकर मोबाइल नंबर, ओटीपी के साथ लॉगिन करें। फोन का आईएमईआई नंबर डालें। यदि उस हैंडसेट का आईएमईआई नंबर ब्लॉक आता है तो इसका मतलब यह है कि फोन चोरी का है। दूसरा तरीका मैसेज वाला है। आप अपने फोन में KYM लिखकर स्पेस दें और इसके बाद 15 डिजिट वाला आईएमईआई नंबर लिखकर कर 14422 पर सेंड कर दें। यदि आपको अपने डिवाइस का आईएमईआई नंबर नहीं पता है, तो आप *#06# डायल करें। इतना ही नहीं, आपके नाम पर किसी ने मोबाइल कनेक्शन ले रखा है या आपका फोटो लगा कर कोई मोबाइल कनेक्शन लिया गया है? या आपका मोबाइल फोन खो गया है और उसे आप ब्लॉक नहीं कर पा रहे हैं। यह भी आसान है।

    बदल तो नहीं गया आपके मोबाइल का आईएमईआई का नंबर

    अक्सर चोरी हुए मोबाइल का आईएमईआई नंबर टेंपर्ड कर दिया जाता है। जिसके बारे में खरीदार को पता नहीं रहता कि यह चोरी या लूट का है। इससे वह कानूनी शिकंजे के खतरे में आ सकता है। ध्यान रखें आईएमईआई मोबाइल पैकेजिंग बॉक्स पर लिखा होता है। यह मोबाइल बिल/ रसीद पर होता है। इसके अलावा अपने मोबाइल से आप IMEI नंबर को *#06# डायल करके चेक कर सकते हैं। आईएमईआई नंबर मोबाइल स्क्रीन पर दिख जाएगा। अगर मोबाइल को ब्लैक-लिस्टेड, डुप्लिकेट या पहले से यूज में दिखाता है तो उसे खरीदने से बचें

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।