• Business
  • सोना, चांदी, शेयर मार्केट… ग्रीनलैंड पर ट्रंप की धमकी से भारत को कैसे होगा फायदा?

    नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ग्रीनलैंड के साथ डील करने की कोशिश की है। उन्होंने धमकी दी है कि अगर कुछ नाटो (NATO) देशों ने ग्रीनलैंड पर बात नहीं मानी, तो उन पर भारी टैरिफ लगा दिया जाएगा। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार इस धमकी से दुनिया भर के बाजारों में


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 19, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ग्रीनलैंड के साथ डील करने की कोशिश की है। उन्होंने धमकी दी है कि अगर कुछ नाटो (NATO) देशों ने ग्रीनलैंड पर बात नहीं मानी, तो उन पर भारी टैरिफ लगा दिया जाएगा। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार इस धमकी से दुनिया भर के बाजारों में अनिश्चितता बढ़ गई है। इससे निवेशक सोने और चांदी जैसी सुरक्षित संपत्तियों की ओर जा सकते हैं। वहीं, शेयर बाजारों में थोड़ी उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। हालांकि, लंबी अवधि में व्यापार के नए मौके भी बन सकते हैं।

    ट्रंप ने शनिवार को कहा था कि अमेरिका 1 फरवरी 2026 से डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड और फिनलैंड से होने वाले आयात पर 10% का टैरिफ लगाएगा। अगर ये देश ग्रीनलैंड की बिक्री पर बातचीत करने से मना करते हैं, तो 1 जून से यह टैरिफ बढ़ाकर 25% कर दिया जाएगा। यह ग्रीनलैंड पर अपना कंट्रोल बढ़ाने के लिए यूरोप पर दबाव बनाने का उनका अब तक का सबसे आक्रामक कदम है।
    ट्रंप ने दी जेपी मॉर्गन पर केस करने की धमकी, भारत में कारोबार फैला रहा है यह बैंक

    अमेरिकी सांसदों ने भी की आलोचना

    डेनमार्क और उसके यूरोपीय सहयोगियों ने ट्रंप की इन मांगों को सिरे से खारिज कर दिया है। यूरोपीय नेताओं ने इस पर एकता दिखाते हुए शनिवार को कड़ा विरोध जताया था। इस धमकी की अमेरिका के सांसदों ने भी आलोचना की है, जिनमें राष्ट्रपति की अपनी पार्टी के कुछ सदस्य भी शामिल हैं। इस अनिश्चितता को और बढ़ाते हुए, अमेरिका का सुप्रीम कोर्ट इस बात पर विचार कर रहा है कि क्या ट्रंप के पास इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमिक पावर्स एक्ट के तहत टैरिफ की धमकी देने का कानूनी अधिकार है। अगर कोर्ट उनके खिलाफ फैसला सुनाता है, तो ट्रंप शायद यह नया शुल्क नहीं लगा पाएंगे।

    सुरक्षित संपत्तियों की मांग बढ़ी

    निवेशकों के लिए इसका तत्काल असर सुरक्षित-संपत्तियों (safe-haven assets) की मांग में वृद्धि के रूप में देखा जा रहा है। बाजार के जानकारों का कहना है कि ग्रीनलैंड पर टैरिफ की धमकी से भू-राजनीतिक तनाव बढ़ सकता है, जो आमतौर पर कीमती धातुओं जैसे सोना और चांदी के लिए अच्छा माना जाता है। ऐसे में इनकी कीमत बढ़ जाती है। सोमवार को एमसीएक्स पर चांदी 3 लाख रुपये के पार हो गई। वहीं सोना भी 1.44 लाख रुपये के पार चला गया।

    भारत को कैसे होगा फायदा?

    भारतीय शेयर बाजारों के लिए इसके मिले-जुले असर हैं। बाजार विशेषज्ञों को उम्मीद है कि अगर ट्रंप की टैरिफ की धमकी एक बड़े व्यापार युद्ध में बदल जाती है, तो निकट भविष्य में अस्थिरता आ सकती है। लेकिन उनका मानना है कि इस उथल-पुथल से लंबी अवधि में सकारात्मक परिणाम भी निकल सकते हैं।

    विश्लेषकों के अनुसार, यह गतिरोध भारत और यूरोपीय संघ के बीच लंबे समय से अटके मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement – FTA) पर बातचीत को तेज कर सकता है। यह बातचीत पहले से ही अंतिम चरण में है। यूरोपीय देशों के खिलाफ ट्रंप की टैरिफ की धमकी के बाद, यूरोपीय संघ और भारत से एक ठोस समझौते को अंतिम रूप देने की उम्मीद है। ऐसा समझौता भारत की अर्थव्यवस्था को फार्मास्यूटिकल्स, कपड़ा, रत्न और आभूषण, इस्पात और धातु, ऑटोमोबाइल, सौर उपकरण और चमड़ा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ावा दे सकता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।