इस वीडियो मेंसोहेल खान को बाइक चलाते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने हेलमेट नहीं पहना है। वीडियो रेकॉर्ड करने वाले शख्स को वो गाली भी दे रहे हैं। उनकी इस लापरवाही वाली हरकत पर यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं। हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है।
सोहेल खान का वीडियो वायरल
पहले ही दे दी सफाई
हालांकि, सोहेल खान ने इंस्टाग्राम पर खुद अपनी फोटो शेयर की, जिसमें वो बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘मैं सभी बाइक राइडर्स से विनती करता हूं कि प्लीज हेलमेट पहनें। मैं कभी-कभी हेलमेट पहनने से बचता हूं, क्योंकि मुझे क्लॉस्ट्रोफोबिया होता है, लेकिन यह हेलमेट न पहनने का कोई बहाना नहीं है।’
सोहेल की गाड़ी भी साथ चलती है
वो आगे लिखते हैं, ‘बचपन से ही राइडिंग मेरा पैशन रहा है। यह BMX साइकिल से शुरू हुआ था और अब मैं बाइक चलाता हूं। मैं ज्यादातर देर रात को राइड करता हूं, जब ज्यादा ट्रैफिक नहीं होता, ताकि रिस्क कम हो, और वह भी धीमी स्पीड में और मेरी कार मेरे पीछे-पीछे चलती है। मैं साथी राइडर्स को भरोसा दिलाता हूं कि मैं अपने क्लॉस्ट्रोफोबिया को दूर करने और हेलमेट पहनने की पूरी कोशिश करूंगा, इसलिए प्लीज मेरा साथ दें।’
सोहेल ने मांगी माफी
सोहेल ने आगे लिखा, ‘ट्रैफिक अथॉरिटीज से मैं दिल से माफी चाहता हूं और उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि अब से मैं सभी नियमों का पालन करूंगा। मैं सभी राइडर्स को सलाम करता हूं, जो असुविधा के बावजूद हर समय हेलमेट पहनते हैं, क्योंकि यह हमारी सुरक्षा के लिए जरूरी है। पछताने से बेहतर है सुरक्षित रहना। एक बार फिर मैं सच में बहुत सॉरी हूं।’














